Hindi

भूतो से डर सबको लगता है इन सेलेब्रिटीज को भी लगा था डर

भूतो से डर किसको नही लगता है। उनके आगे किसी की नही चलती है और इनके डर से सेलेब्रिटीज भी नही बच पाए है। कई एक्टर और ऐक्ट्रेस भी है जो कहते है की उन्होंने भूतो को देखा है। कई बार ऐसा  हमारे साथ भी होता है हम डरते है और किसी पाखंडी बाबा की शरण में भाग कर जाते है। ऐसा  नही है की बहुत किसी भी चीज से नही डरते है वे भी डरते हैं। जब आप को डर लगता है तो आप क्या करते है???

आइये जानते है की जब इन सेलेबस को भूतो डर लगता है तो ये क्या करते है

द्र्ष्टि धामी- द्रष्टि धामी हल ही में आस्ट्रेलिया में है और अपने नये शो ‘परदेस की शूटिंग में व्यस्त है।लेकिन जब धामी ‘मेरा दिल’ की शूटिग कर रही थी। तो उन्हें भूतो जैसी कुछ चीजो से डर लगा था।

1

गोविंदा – कॉमेडी कलाकार गोविंदा जो अपनी एक्टिंग से किसी को भी हंसा सकते हैं। जो अपनी एक्टिंग से भूतों को भी हंसा दे एक बार भूतों ने भी इनको डरा दिया था। जी हाँ गोविंदा बताते हैं की “कुछ साल पहले जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था। उन दुनो मैं पहाड़ी इलाको में शूटिग कर रहा था और एक होटल में ठहरा था जिसमे कुछ गडबड थी पर मेने ध्यान नही दिया। एक रात को जब मेरी अचानक आँख खुली तो देखा की एक बुढिया मेरी छाती पर थी उस समय मैं बहुत डर गया था।

1 2 3 4 5 6 7Next page
Show More

Related Articles

Back to top button