Hindi

भारत की शूटिंग खत्म, कटरीना ने शेयर की सलमान खान के साथ ये स्पेशल तस्वीर

डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म भारत के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. कटरीना फिल्म में सलमान खान के अपोजिट हैं. फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. भारत की शूटिंग खत्म हो गई है. कटरीना ने खुद इसकी जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/BunbewGgZee/?utm_source=ig_embed

कटरीना ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- “भारत की शूटिंग खत्म. ये मेरे लिए सबसे अविश्वसनीय और रोमांचक किरदार है. इस फिल्म को बनाने की पूरी प्रक्रिया इतनी प्रेरणादायक रही है.. धन्यवाद @aliabbaszafar और @beingsalmahhan @atulreellife…सबसे अच्छे लड़के और अलवीरा खान (सबसे अच्छी लड़की). ”

https://www.instagram.com/p/BtDOccYg1qg/

 

बता दें कि भारत दक्षिण कोरियन फिल्म “ओड टू माय फादर” पर बेस्ड है. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. साउथ कोरिया में यह तीसरी सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button