Hindi

बॉलीवुड पर राज करने वाले इन सितारों की इंग्लिश है थोड़ी कमजोर नाम जानकर होगी हैरानी

बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहां पर हर तरह की वैराइटी देखने को मिलती है यहां आपको जितने भी स्‍टार देखने को मिलेगें उनती ही ज्यादा उनकी खास बातें भी दिखाई देंगी हर किसी की अपनी पहचान अपनी एक अलग खासियत होती है।किसी के अंदर कोई खास बात होती है तो किसी की कोई कमज़ोरी भी होती है। हम सभी जानते हैं की हमारे यहां अधिकांश संख्या हिंदी भाषी और अलग-अलग भाषाओं में होती है। लेकिन बॉलीवुड में ज्यादातर बड़े-बड़े सितारे इंग्लिश में बात करना पसंद करते हैं और इंग्लिश को ही स्टैंडर्ड लैंग्वेज समझते हैं और इसी का इस्तेमाल करते हैं।

 

बॉलीवुड सितारों का काम बिना इंग्लिश बोले नही चलता आपका ऐसा सोचना बिलकुल सही है लेकिन हमारे इसी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो बिना डरे और बिना किसी झिझक के हिंदी में बात करते हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे सितारों के बारे में

कंगना रनौत को है अपनी हिंदी पर गर्व-

बॉलीवुड क्‍वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। कंगना नाम और शोहरत कमाने के लिए अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में चली आईं और  फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। कंगना अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाईं जिसकी वजह से उन्हें इंग्लिश में थोड़ी परेशानी होती है।

रजनीकांत की इंग्लिश पर भी है पकड़ कमजोर –

साउथ के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत की फैन फोलोविंग सिर्फ साउथ में ही नही बलकी पूरी दुनिया मे मशहूर है गरीब परिवार में जन्‍में रजनीकांत का बचपन काफी मुश्किलों से गुजरा रजनी नें अपने घर का खर्च चलाने के  लिए कुली, कारपेंटर, बस कंडक्टर जैसी नौकरी भी की है। रजनीकांत को पढ़ाई करने का अवसर नही मिला जिसके चलते रजनी की इंग्लिश कमजोर है। लेकिन रजनी तमिल काफी अच्छा बोलते हैं।

अक्षय कुमार अपनी खराब इंग्लिश को छुपाने की कोशिश करते हैं –

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम आज बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार माना जाता है। अक्षय बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्रिटी है। लेकिन अक्षय ज्यादा से ज्यादा हिंदी में बात करना पसंद करते हैं। दरअसल अक्षय ऐसा अपनी खराब इंग्लिश को सबसे छुपाने के लिए करते हैं।

धनुष  भी नहीं बोल पाते इंग्लिश –

साउथ सुपर स्टार रजनीकांत के दामाद धानुष साउथ में अपना सिक्का जमाने के बाद बॉलीवुड में भी नज़र आए इतना ही नही धनुष अब जल्द ही हॉलीवुड में भी नज़र आने वाले हैं। घनुष का पॉपुलर सांग वाई डिश कोलावरी आपको आज भी याद होगा। आपको बता दें की धनुष को इंग्लिश नही आती

 बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत-

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा ही अपने वेवाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं राखी हमेशा ही कुछ न कुछ ऐसा करती हैं की खबरों में आ जाती हैं। राखी को कोई अफसोस नही है कि उन्हें इंग्लिश नही आती

Show More

Related Articles

Back to top button