Hindi

बॉलीवुड के ये सितारे खा चुके हैं सलमान खान के हांथ से थप्पड़

सलमान खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं मे से एक हैं जिनके नाम से बॉक्स ऑफिस पर फिल्में सुपर हिट हो जाती हैं सलमान खान खासतौर से अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं। इस बात से हर कोई वाकिफ हैं कि सलमान खान न सिर्फ रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी अग्रेसिव किस्म के इंसान हैं। सलमान से पंगा लेना किसी आम इंसान के लिए नहीं बलकी बड़े-बड़े सितारों के लिए भी काफी महंगा पड़ता है।

क्योंकि दबंग खान किसी को आसानी से माफ नहीं करते।  सलमान से पंगा लेने वालों की लिस्ट काफी लंबी है जिनमें विवेक ओबेरॉय, जॉन अब्राहम, शाहरुख खान, शाहिद कपूर जैसे सितारे शामिल हैं। सलमान किसी की बात आसानी से नही भूलते। वैसे तो अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो किसी पर कभी हांथ नहीं उठा सकते लेकिन आइए आपको उनस सितारों के बारे में बताते हैं जो सलमान के हांथ से जोरदार थप्पड़ खा चुके हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन – बॉलीवुड कि मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते के बारे में तो आप बखूबी जानते हैं सलमान अक्सर ही ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप के दौरान उन्हें गुस्से में काफी कुछ सुना देते थे इतना ही नहीं खबरों की मानें तो सलमान नें कई बार ऐश्वर्या पर हांथ भी उठाया था।

रणबीर कपूर – सलमान खान और रणवीर कपूर के बीच कई बार गहमा गहमी का माहौल दिखा जिसकी वजह थीं कैटरीना का रणवीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहना। लेकिन आपको बता दें की सलमान नें रणवीर कपूर को उस दौरान थप्पड़ मारा था जब रणवीर कपूर को सलमान जानते भी नहीं थे। दरअसल सलमान खान एक नाइट पार्टी में पहुंचे थे जहां क्लब में रणवीर कपूर पहले से ही मौजूद थे दोनों के बीच किसी बात की वजह से कहा सुनी हुई और फिर रणवीर कपूर को सलमान खान नें एक जोरदार तमाचा जड़ दिया। हालाकि बाद में जब रिषी कपूर नें सलमान के पिता सलीम खान से इस बात की शिकायत की तो सलीम नें सलमान को रणवीर कपूर से माफी मांगने को कहा और सलमान नें रणवीर से माफी भी मांगी।

कटरीना फैफ  कुछ समय पहले ही मीडिया में खबरें आईं थीं कि फिल्म टाइगर जिंदा है के दौरान कैटरीना छोटे कपडे़ पहनकर कर टाइगर जिन्दा है के सेट पर पहुँची थी जिसे देख सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होनें कैट को थप्पड़ जड़ दिया।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button