Hindi

बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्होनें एक साथ बॉलीवुड में किया डेब्यू लेकिन फिर भी कमाई में है कितना फर्क जानें

बॉलीवुड की दुनिया भी बेहद अजीबोगरीब है यहां हर पल वक्त फिल्मी सितारों की परीक्षा लेता रहता है किसी की किस्मत आसमान की बुलंदिया छूती है तो किसी के पैरों तले ज़मीन भी नसीब नही होती कुछ ऐसा ही हाल है बॉलीवुड की इस मायानगरी का बॉलीवुड में ऐसे बहुत से मशहूर अभिनेता हैं जिन्होनें बॉलीवुड में एक साथ एक ही समय डेब्यू किया लेकिन फिर भी इन सितारों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है। शाहरूख खान ,अजय देवगन,आमिर खान, सुनील शेट्टी अक्षय कुमार जैसे सितारे इस लिस्ट में शामिल है आइए जानते हैं कौन किससे कितना आगे है।

शाहरूख खान -अजय देवगन

 बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस और एक्शन हीरो की छवी रखने वाले अजय देवगन नें एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया अजय देवगन नें 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की तो एक साल बाद ही शाहरूख नें भी साल 1992 में आई हिंदी फिल्म दिवाना के साथ अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत की ।

अजय देवगन और मधु की फिल्म फूल और कांटे सुपर हिट रही फिल्म के साथ ही अजय उस दौर के सुपर हिट एक्टर बन गए शाहरूख की फिल्म दिवाना भी सुपर हिट हुई हालाकि फिल्म में शाहरूख का रोल एक सपोर्टिंग एक्टर का था लेकिन फिर भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली हालाकि शाहरूख से भी ज्यादा उस ज़माने में अजय देवगन की पॉपुलेरिटी थी शाहरूख एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे लेकिन आज 25 साल बाद दोनों के करियर ग्राफ में कितना अंतर है देखें

आमिर खान – सलमान खान

आमिर खान और सलमान खान हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपर स्टार हैं इन दोनों सितारों नें भी 80 के दशक में एक साथ ही अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी आमिर खान नें जुही चावला के साथ फिल्म कयामत से कयामत तक के साथ बॉलीवुड में बतौर हीरो अपना खाता खोला तो वहीं सलमान नें फिल्म मैनें प्यार किया के साथ ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रहीं दोनों की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस तकड़ा टकराव रहा 25 साल बाद भी दोनों के बीच महामुकाबला अब चलता रहता है अब आमिर की दंगल और सलमान की सुल्तान को ही ले लीजिए । आमिर 80 के दशक में सलमान से ज्यादा पॉपुलर स्टार थे।

सालों बाद इन दोनों एक्टर की फिल्मों और उनकी कमाई में कितना अंतर आया इस ग्राफ से आप अंदाजा लगा सकते हैं।

अक्षय कुमार – सुनील शेट्टी

90 के दशक के दो चमकते सितारे सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार दोनों का फिल्मी करियर एक साथ ही शुरू हुआ अक्षय कुमार नें 1991 में फिल्म सौगंध के साथ बॉलीवुड में आगाज किया तो वहीं सुनील शेट्टी नें फिल्म बलवान के साथ बॉलीवुड में कदम रखा दोनों ही अभिनेताओं की छवी फिल्मी पर्दे पर एक्शन हीरो की रही सुनील शेट्टी का स्टारडम अक्की से ज्यादा चला लेकिन सालों बाद दोनों करियर में कितना अंतर आया जानिए ।

ऋतिक रोशन- अभिषेक बच्चन

दो बड़े बॉलीवुड के अभिनेताओं के इन बेटों नें एक ही साथ बॉलीवुड में बतौर हीरो एंट्री ली साल 2000 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है और अभिषेक बच्चन की फिल्म ऱिफ्यूजी दोनों ही फिल्में एक ही साल रिलीज़ हुई ऋतिक की इस पहली ही फिल्म नें उन्हें रातों रात सुपर स्टार बना दिया तो वहीं अभिषेक की फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही लेकिन ऋतिक के मुकाबले अभिषेक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल रहीं हालाकिं कमाई के मामले में ऋतिक की फीस अभिषेक से अब भी ज्यादा है।

इस ग्राफ के जरिए बॉलीवुड के इन दोनों अभिनेताओं की फिल्मों और इनकी कमाई के ग्राफ का अंदाजा लगा सकते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button