Hindi

बॉलीवुड की इन हसीनाओं को हो गया था अंडरवर्ल्ड डॉन से प्यार, जानिए फिर क्या हुआ अंजाम

हालही में नीरव मोदी के बॉलीवुड हसीनाओं के साथ रिश्ते के चर्चे सोशल मीडिया पर जोर शोर से चल रहे हैं। लेकिन आपको यह बात बखूबी मालूम होगी की अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड का रिश्ता आज से नही बलकी कई सालों से रहा है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस की फिल्मों में उनके अंडरवर्ल्ड आशिकों के पैसे लगे हैं। बॉलीवुड की हिरोइनों नें अंडरवर्ल्ड डॉन से प्यार किया तो कई गैंगस्टर नें अपनी प्रेमिका अभिनेत्रियों को फिल्मी पर्दे पर बनाए रखने के लिए उनकी फिल्मों में पैसे भी लगाए। लेकिन इन एक्ट्रेस को अंडरवर्ल्ड डॉन से दिल लगाना कितना महंगा साबित हुआ और ऐसे रिश्तों का क्या अंजाम हुआ आइए जानते हैं।

1- मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम की प्रेम कहानी –

मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम की प्रेम कहानी से हर कोई वाकिफ है बॉलीवुड की गोरी कंजी आंखों वाली मंदाकिनी नें बॉलीवुड में फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई के साथ डेब्यू किया था अपने फिल्मी सफर के दौरान मंदाकिनी नें कई फिल्में कीं। लेकिन अपनी फिल्मों से ज्यादा मंदाकिनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अपने अफेयर को लेकर खबरों में रहीं। दोनों कई जगहों पर खुलेआम दिखाई भी देते लेकिन मंदाकिनी और दाऊद की प्रेम कहानी ज्यादा समय तक नही सकी। दाऊद नें जब देश छोड़ दिया तो कुछ समय बाद ही मंदाकिनी नें शादी कर ली और हमेशा के लिए फिल्मों से दूर चली गईं।

2- सोना नें की थी गैंगस्टर हाजी मस्तान से शादी

अजय देवगन और कंगना रनौत की फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई को दर्शकों नें काफी पसंद किया था किया था आपको बता दें की फिल्म में अजय देवगन नें जिस सुल्तान मिर्ज़ा का किरदार निभाया था उसका असली नाम हाजी मस्तान था। वहीं कंगना नें जिस अभिनेत्री का रोल फिल्म में निभाया था उस अभिनेत्री का नाम सोना था। सोना बॉलीवुड में बी ग्रेड फिल्मों में काम किया करती थीं सोना बॉलीवुड की इकलौती ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होनें एक गैंगस्टर से प्यार किया और उसी गैंगस्टर हाजी मस्तान से शादी भी की।

3- मोनिका को महंगा पड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से दिल लगाना

बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी और मुंबई बाम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी अबु सलेम की प्रेम कहानी किसी से छुपी नही है मोनिका और अबु सलेम भारत से दूर विदेशों में कई सालों तक रहे खबरों की मानें तो अबू सलेम और मोनिका नें विदेश जाकर निकाह भी किया था। मोनिका और अबु सलेम को साल 2007 में पुर्तगाल से गिरफ्तार कर भारत लाया गया था और मोनिका को भी अबू सलेम के साथ साथ काफी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा जेल से बाहर आने के बाद मोनिका नें इस बात से इंकार किया कि उनका और अबु सलेम का निकाह हुआ था अबु सलेम अभी भी जेल में बंद हैं मोनिका अपनी सजा पूरी कर जेल से बाहर आ चुकी हैं और इसके बाद कुछ टीवी सीरियल्स में भी नज़र आईं।

4- विकी गोस्वामी की वजह से मुश्किल में पड़ीं ममता कुलकर्णीं

90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री ममता कुलकर्णीं अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो कर केन्या चली गईं थीं। बीते कुछ सालों में उस दौरान चर्चा में आईं जब उनका नाम ड्रग माफिया विकी गोस्वामी के साथ जुड़ा। खबरों की मानें तो ममता और विकी नें केन्या जाकर शादी कर ली। हालाकि ममता नें साल 2016 में अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होनें बताया था की विकी के साथ वो किसी ड्रग रैकेट में शामिल नहीं हैं ना ही उन्होनें विकी के साथ शादी की है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button