Hindi

बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट ने करवाया सफ़ेद रेत में न्यूड फोटो शूट, देखें तस्वीरें

बिग बॉस सिजिन 9 में नजर आ चुकी ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस  मंदाना करीमी अपने हॉट बोल्ड और ग्लेमर अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती है,

https://www.instagram.com/p/Bj2DcbsFm_P/?taken-by=mandanakarimi

हाल ही में मंदाना करीमी ने  के आइसलैंड के  बीच में न्यूड फोटो शूट करवया जिसे मंदाना  ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट में शेयर की.

https://www.instagram.com/p/BjzxAfelEVw/?taken-by=mandanakarimi

आपको बता दें की मंदाना करीमी इससे पहले भी इस तरह के कई फोटो अपने इन्स्ताग्राम में दाल चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BjxlkOPF7Wn/?taken-by=mandanakarimi

बिग बॉस’ के सीजन 9 में कंटेस्‍टेंट रही मंदाना करीमी ने साल 2017 जनवरी में अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड गौरव गुप्‍ता से शादी की थी.

पहले कॉर्ट मैरेज और उसके बाद एक शानदार शादी के साथ प्‍यार भरे बंधन में बंधे इस जोड़े की शादी 6 महीनों में ही उतार-चढ़ाव का हिस्‍सा बन गई है

https://www.instagram.com/p/BjO6gPdFO0c/?taken-by=mandanakarimi

मंदाना करीमी ने अपने पति गौरव गुप्‍ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था.

मंदाना ने अपनी याचिका में गुजारा भत्‍ता के लिए 10 लाख रुपये और अपने करियर और बिजनेस के नुकसान और मानसिक पीड़ा के के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके बाद मंदाना अपने पति से अलग हो गयी.

https://www.instagram.com/p/BjrgOeYFU4V/?taken-by=mandanakarimi

इससे पहले भी मंदाना का नाम तुसार कपूर से जुड़ा था, मंदाना और तुसार ने फिल्म क्या कूल हैं हम 3 में साथ में काम किया था.

https://www.instagram.com/p/Bdpe6aplIay/?taken-by=mandanakarimi

 

जल्दी ही मंदाना खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक में वापसी करेंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button