Hindi

बालिका वधू की आनंदी का दिखा सबसे ज्यादा ग्लैमरस अवतार” सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

इसके बाद से दोनों के रिलेशिनशिप को लेकर खबरों का बाज़ार और भी ज्यादा गर्म हो गया। हालाकि ये दोनों की सितारे इन खबरों को महज़ अफवाह ही करार देते आए हैं।

अविका बालिका वधु से पहले शस्सस्स्स कोई है, राज कुमार आर्यन जैसे कई टीवी शोज़ में बतौर बाल कलाकार नज़र आ चुकी हैं। लेकिन उनके अभिनय करियर को नई दिशा बालिका वधु से मिली।

रिअलिटी शोज़ में भी पार्टीसिपेट कर चुकी हैं

पारिवारिक धारावाहिकों के अलावा अविका ‘इंडियाज गॉट टैलेंट-सीजन1’, ‘किचन चैंपियन’ और ‘झलक दिखला जा- 5’ जैसे पॉपुलर रियलिटी शो में भी शिरकत कर चुकी हैं।

अविका का फिल्मी सफर

अविका छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग का जौहर तो दिखा ही चुकी हैं लेकिन अविका के फिल्मी सफर के बारे में क्या आप जानते हैं आइए आपको बताते हैं अविका पाठशाला, मॉर्निंग वॉक, तेज जैसी फिल्मों भी कर चुकी हैं। इन बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में अविका काम कर चुकी हैं।

कांस्य फिल्म समारोह में किया पोस्टर लॉंन्च

अविका नें अपने तथाकथित बॉयफ्रेंड मनीष के साथ कांस्य फिल्म समारोह में अपनी शॉर्ट फिल्म अनकही बातें का पोस्टर भी लॉन्च किया था।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button