Tellywood

बानी के तन्हा सफर में रोहन बने सहारा

बानी के तन्हा सफर में रोहन बने सहारा

बिगबॉस के घर में इन दिनों गौरव चोपड़ा के घर से बाहर जाने की वजह से उदासी छाई हुई है ।

गौरव के घर से बाहर होने से सबसे ज्यादा असर बानी पर पड़ा है । बानी घर में बिलकुल अकेली हो गई हैं । और अब बानी बिग बॉस के घर में कोई ऐसा सहारा ढूंढ रही हैं ।

जिससे वो अपने दिल की सारी बातें कह सकें । इसी लिए बानी घर के सभी सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहीं हैं ।

बानी घर की सदस्य लोपा से भी बात करने की कोशिश करती हैं लेकिन लोपा बानी को इग्नोर करना शुरू कर देती हैं। इतना ही नहीं बानी जब रोहन के पास जाती हैं और उनसे बात करने की कोशिश करतीं हैं ।

लोपा वहां भी पहुंच जाती हैं, और बानी के खिलाफ रोहन को भड़काने की कोशिश करती हैं । लोपा रोहन से कहती हैं , गौरव के जाने की वजह से बानी अब अकेली हो गई हैं और इसी लिए घर के दूसरे सदस्यों से अच्छा व्यवहार करने का दिखावा कर रही हैं ।

लोपा की बात सुनकर रोहन नाराज़ हो जाते हैं। रोहन लोपा को समझाते हैं की बानी घर के सदस्यों के साथ बात करके अपनी तरफ से पहल कर रहीं हैं । रोहन लोपा से कहते हैं की घर के सभी सदस्यों को भी बानी से बात करनी चाहिए और उन्हें बानी की इस पहल का सम्मान करना चाहिए । रोहन के मुंह से ये बात सुनकर लोपा नाराज़ हो जाती हैं और वहां से चली जाती हैं ।

कुछ समय पहले ही बानी , गौरव और मोनालिसा को नॉमिनेट किया गया था  । ऑडियंस को लग रहा था की मोनालिसा घर से बाहर होंगी । लेकिन मोनालिसा की जगह  जब गौरव को घर से बाहर किया गया तो ये देख कर सब हैरान रह गए ।

गौरव के घर के बाहर होते वक्त घौरव और बानी के बेहद ही खास पलों को कैमरे पर दिखाया गया । गौरव और बानी के अलग होने के बाद बानी अब रोहन में अपना नया सहारा तलाश रहीं हैं ।

इसी के साथ ही घर में एक नई बात ये भी देखने को मिली की रोहन और लोपा की गहरी दोस्ती के बीच धीरे -धीरे खटास आ रही है ।

जिसकी वजह बानी को माना जा रहा है । बहरहाल बानी और रोहन की ये नई दोस्ती ऑडियंश को पसंद आती है या नहीं ये कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button