Hindi

प्रीति जिंटा :फिल्मों में औरत को वेश्या बनाया जाता है ये देख दुख होता है

बॉलीवुड से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की हिरोइन प्रीति ज़िंटा नें हालही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज़ में औरतों की इमेज को लेकर अपना दर्द बयां किया है प्रीति नें इंटरव्यू के दौरान कहा की आज कल फिल्मों, और वेब सीरीज़ में औरत के किरदार को वेश्या की तरह दिखाया जाता है जिसे देख दुख होता है।

वैसे प्रीति के इस दुख की एक और वजह बॉलीवुड फिल्मेकर फरहान अख्तर की वेब सीरीज़ भी है जो आईपीएल क्रिकेट कॉंट्रोवर्सी और किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति ज़िंटा पर बेस्ड है।

फरहान अख्तर की ये वेब सीरीज़ रिलीज़ से पहले ही मीडिया की कांट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुकी है  वेब सीरीज़ को 2 दिन पहले ही 10 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू किया जा चुका है सोर्सेस की मानें तो फिल्म में ऋचा का किरदार किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति ज़िंटा पर आधारित है। इस वेब सीरीज़ में ऋचा औऱ वीवेक के बीच कई  बेहद बोल्ड और इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं।

इस वेब सीरीज़ की वजह से प्रीति काफी गुस्से में हैं प्रीति नें इस बात पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा की लड़कियों को उनकी मेहनत और सफलता के बात भी इस तरह के हालात से गुज़रना पड़ता है इसे देख काफी दुख होता है आप मुझे ही देख लीजिए मेरी मेहनत का ये नतीजा देखा जा रहा है।
प्रीति यहीं नहीं रूकी उन्होनें कहा की आज कल टीवी शो क्रिकेट और कई खेल संबंधी विषयों पर बनाए जाते हैं लेकिन उसमें भी महिलाओं की गलत इमेज दिखाई जाती है उन्हें वेश्या या सेक्स वर्कर की तरह दिखाया जाता है।
आपको बता दें की कुछ समय पहले ही फरहान अख्तर नें अपनी वेब सीरीज़ इनसाइड को लेकर कहा था की इनसाइड एक फिक्शन फिल्म है लेकिन इरफान की इस वेब सीरीज़ पर प्रीति नें सवाल खड़ा करते हुए कहा है की अगर ये वेब सीरीज़ फिक्शन है तो इसे एक महिला की सेक्सुयालिटी पर ही क्यों केंद्रित किया है प्रीति नें कहा की पुरूषों की ऐसी मानसिकता  क्यों होती है की किसी भी फिल्म, टीवी शो या वेब सीरीज़ में महिलाओं को मारो उसे पीड़ित बना दो या उसे वेश्या बनाया हुआ दिखाया जाता है। बहरहाल प्रीति नें भले ही बात फरहान अख्तर की वेब सीरीज़ को लेकर प्रीति नें कही हो लेकिन इस साल जितनी भी वेब सीरीज़ रिलीज़ हुईं हैं उसमें महिलाओं की कुछ इसी तरह की छवियां दिखाई गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button