Tellywood

प्रियंका नें किया खुलासा सलमान की चहेती बनेगी बिग बॉस 10 की विनर

बिग बॉस सीज़न 10 के खत्म होने का वक्त जैसे – जैसे करीब आ रहा है वैसे ही दर्शकों के बीच शो के विनर का नाम जानने की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है । बिग बॉस की एक प्रतिभागी प्रियांका जग्गा नें इस बात का खुलासा किया है की सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट ही बिग बॉस की विनर बनेगी ।

बिग बॉस 10 , प्रियंका
बिग बॉस 10

गौरतलब है की भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 10 के सफर की शुरूआत पिछले साल 16 अक्टूबर को हुई थी । और अब इस शो का आखिरी सफर भी जल्द ही खत्म हो रहा है। बिग बॉस के इस सीज़न को खत्म होने में महज़ दो हफ्तों का समय बाकी रह गया है । शो में ओम स्वामी के घर से बाहर होने के बाद हालही में खबरें आईं थी की शो की एक स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट मोनालिसा बिग बॉस के इस सीज़न की विनर होंगी ।

ओम स्वामी के जाने के बाद घर में फिलहाल शांति का माहौल बना हुआ है । इस बीच शो के इस सीज़न में पार्टीसिपेट कर चुकीं प्रियंका जग्गा जिन्हें हालही में शो के होस्ट सलमान खान नें शो से बाहर कर दिया था उन्होनें  हालही में एक न्यूज़ वेबसाइट को ये जानकारी देते हुए बताया की शो की विनर बानी हो सकती हैं ।

प्रियंका नें बताया की बानी की फैन फोलोविंग सबसे ज्यादा है और वो सलमान खान की पसंदीदा कंटेस्टेंट भी हैं जिसे देखते हुए बिग बॉस के इस सीज़न की विनर बानी हो सकती हैं ।

घर से बाहर होने के बाद प्रियंका नें शो के कंटेस्टेंट के बारे में न्यूज वेबसाइट से घर के सदस्यों की रैंकिग के बारे में चर्चा भी की जिसमें प्रियंका नें लोपामुद्रा, और रोहन मेहरा के बारे में बताया की रोहन अभी वानी जितने पॉपुलर नही हैं । और लोपामुद्रा का सच दर्शकों के सामने आ रहा है जिससे वीजे बानी की  जीत की दावेदारी और भी पुख्ता हो जाती है ।

आपको ज्ञात हो की बिग बॉस के घर में रहने के दौरान प्रियंका नें लोपामुद्रा को काफी अनरगल बातें सुनाई थीं । और शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी उनकी बहस हुई थी जिसके बाद सलमान नें उन्हें सीधा बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया था साथ ही सलमान नें चैनल से ये बात भी कही थी की अगर प्रियंका कभी वापस इस शो में आईं तो वो चैनल के साथ दुबारा कभी काम नही करेंगे ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button