Hindi

पाकिस्तान में बैन हुई अनुष्का शर्मा की फिल्म परी जानिए यह असल वजह

पहले पद्मावत फिर पैडमैन इन दोनों ही बड़ी सुपर हिट बॉलीवुड फिल्मों पर पाकिस्तान नें बैन लगाया था इसी कड़ी में एक और नाम शामिल हो गया है अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का। एक अंग्रेजी अखबार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड नें अनुष्का शर्मा की फिल्म परी पर इस लिए बैन लगाया है क्योंकि सेंसर बोर्ड का मानना है की  परी इस्लामिक विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देती है और इससे इस्लामिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

सेंसर बोर्ड को फिल्म के कई सीन्स से परेशानी है क्योंकि फिल्म में कुछ हिंदू मंत्रों के साथ ही कुरान की आयतों के बारे में भी बताया गया है साथ ही मुस्लिमों की नाकारात्मक छवी को दिखाया गया है। अनुष्का की फिल्म परी को गैर इस्लामिक मानते हुए पाकिस्तान सेंसर बोर्ड नें फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी है। अनुष्का की फिल्म परी से पहले दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर पद्मावत पर भी बैन लगाने की वजह फिल्म का गैर इस्लामिक होना बताया जा रहा था।

गौरतलब है की अक्षय कुमार , राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर फिल्म पैडमैन महिलाओं की मासिक समस्या और उनसे जुड़ी बिमारियों और पैड के इस्तेमाल के बारे में महिलाओं को और समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाई गई है लेकिन इसके बाद भी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ की मंजूरी नही मिल सकी।

इसके अलावा पद्मावत में रानी पद्मिनी की शौर्य गाथा को दिखाया गया है लेकिन इसे भी बैन कर दिया गया है। इसके बैन करने की वजह भी मुस्लिमों गलत छवि को दिखाना बताया गया है। अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इसी महीने की 2 तारीख को रिलीज़ हुई है। अनुष्का की इस हॉरर थ्रीलर फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय नें किया है। ज्ञात हो की इससे पहले फिल्म फिल्लौरी में अनुष्का भूत का किरदार निभा चुकी हैं लेकिन एक तरफ जहां वो कॉमेडी फिल्म थी यहीं परी एक हॉरर थ्रीलर फिल्म है।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button