Celebrity News

न्यू ईयर सेलिब्रेट कर वापस काम पर लौटे विराट-अनुष्का

 

बॉलीवुड ब्यूटी अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली उत्ताराखंड में नये साल का जश्न मनाकर वापस अपने- अपने काम पर लौट आए देहरादून एयरपोर्ट पर इस लव बर्ड्स की जोड़ी को स्पॉट किया गया ।

इस दौरान विराट अपनी लेडी लव के लिए बेहद केयरिंग दिखे देहरादून एयरपोर्ट के बाद अनुष्का को कुछ घंटो बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया ।

हालही में खबरें आईं थीं की विराट अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ उत्तराखंड में 1 जनवरी 2017 को सगाई करने वाले हैं । दोनों की सगाई की खबरें मीडिया में उड़ता देख विराट नें अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया ।

विराट नें ट्वीट कर कहा की उनकी और अनुष्का की सगाई की खबरें पूरी तरह से गलत हैं । विराट नें ये भी कहा वो जब भी सगाई करेगें तो बताएंगे इस तरह से छुपकर नहीं करेगें । विराट के इस ट्वीट के बाद अनुष्का के प्रवक्ता ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर मीडिया की खबरों को अफवाह बताया ।

अनुष्का के प्रवक्ता नें बताया की विराट और अनुष्का छुट्टियां मनाने उत्तराखंड गए थे । गौरतलब है की अनुष्का और विराट कुछ समय पहले ही उत्तराखंड पहुंचे थे । दोनों ऋषिकेश से तकरीबन 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होटल आनंदा में फुर्सत के पल बताने पहुंचे थे ।

इस पूरे सफर के दौरान अनुष्का और विराट की तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रहीं थीं जिसकी वजह से इस कपल की सगाई की खबरों की चर्चा तेजी से मीडिया में फैल गई ।  दरअसल अनुष्का के कुल गुरू का आश्रम हरिद्वार के पास के गांव में ही स्थित है । अनुष्का और विराट टूर के दौरान  बाबा से मिलने आश्रम पहुंचे थे ।

अनुष्का नें आश्रम की कुछ तस्वीरें सोशल साइट इनस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं  जिसकी वजह से अनुष्का और विराट के फैंस इस बात की उम्मीद लगाए बैठे थे की नये साल पर उन्हें उनके इस चहेते सेलिब्रिटी की सगाई की खुशखबरी मिल सकती है ।

लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा अनुष्का और विराट की सगाई और इस कपल की शादी की खबर सुनने के लिए फैंस थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा । फिलहाल अनुष्का अपनी अपकमिंग फिल्म फिलौरी की तैयारियों में बिज़ी हैं । अनुष्का और पंजाबी एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म फिलौरी इसी साल रिलीज़ हो रही है ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button