Hindi

जानिए नाम कमाने के बाद अब कैसे दिखने लगे हैं रियलिटी शो इंडियन आइडल के सितारे

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गायक और सिंगर्स  पैदा हुए जिन्होनें अपनी गायकी के हुनर से दुनिया भर में फैंस को अपना दिवाना बनाया लेकिन इन्हीं बॉलीवुड के कामयाब और मशहूर सिंगर्स के बीच किसी आम इंसान को गायकी का मंच देने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल नें कई आम गायकों की जिंदगी रातों रात बदल दी जी हां इस सिंगगिंग रियलिटी शो नें ना सिर्फ बॉलीवुड में आम सिंगर्स के सपनों को सच करने का मौका दिया बलकी उनकी पूरी दुनिया ही बदल दी तोषी, अभिजीत सावंत,राहुल वैद्या,अमित साना से लेकर अन्तरा मित्रा, नेहा कक्कर जैसे सिंगर्स इंडियन आयडल की ही देन है आइए जानते हैं की स्टार बनने से पहले ये सितारे कैसे थे और नाम और शोहरत कमाने के बाद कैसे दिखने लगे।

 कितनी बदल गईं नेहा कक्कर

क्वीन फिल्म का गाना लंदन ठुमगदा, तू इश्क मेरा, टुकुर-टुकुर,काला चश्मा जैसे कई गानों से युवा दिलों की धड़कन बनीं सिंगर नेहा कक्कर नें अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत इंडियन आइडल के साथ की थी। नेहा की इस तस्वीर को देख आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि नेहा पहले से कितनी बदल गईं हैं।

अभिजीत सावंत-

इंडियन आइडल के पहले विनर अभिजीत सावंत नें मोहब्बतें लुटाउंगा से लेकर लफ्ज़ों में कह ना सकूं जैसे कई पॉपुलर एल्बम सॉंग किए और फैंस के चहीते बन गए लेकिन क्या आपको याद है इंडियन आइडल शो के दौरान कैसे दिखते थे अभिजीत सावंत

अन्तरा मित्रा

गेरूआ जैसे पॉपुलर गाने के साथ अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरने वाली इंडियन आइडल सिंगर अंतरा मित्रा आज बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। देखिए बीते कुछ सालों में कितनी बदल गईं ये बंगाली ब्यूटी

 मियांग चंग-

इंडियल आइडल के इस सितारे को तो आप बखूबी पहचानते होंगें आपनें इनकी सुरीली आवाज़ के साथ-साथ इनकी दमदार एक्टिंग का हुनर भी देखा लेकिन ज़रा गौर कीजिए इंडियन आइडल से अब तक में कितने बदले हैं मियांग चंग।

मोनाली ठाकुर

 

इंडियन आइडल के इस बंगाली छोरी को तो आप बखूबी जानते होंगे मोनाली आज बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। जरा गौर कीजिएगा एक सिंगिंग सेंसेन बनने के बाद कितनी बदल गईं हैं मोनाली

Show More

Related Articles

Back to top button