HindiNews & GossipTellywood

नच बलिए में रियल लाइफ पति-पत्नी के साथ ठुमके लगाएंगे इशिता-रमन

छोटे पर्दे की खूबसूरत ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शुमार इशिता रमन उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल जल्द ही नच बलिए के नए सीज़न में अपने रियल लाइफ पार्टनर के साथ डांस के जलवे दिखाएंगे ।

Also Read :-रेखा अमिताभ की सिलसिला के लिए जावेद अख्तर ने लिखा था अपना पहला गीत

जी हां ये हैं मोहब्बतें के ये दोनों ही स्टार्स कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे । हालही में नच बलिए के प्रोड्यूसर नें दिव्यांका- विवेक और करण अंकिता को नच बलिए के 8वें सीज़न में पार्टीसिपेट करने के लिए एप्रोच किया है । इस डांस रियलिटी शो से जुड़ी एक और जानकारी आपको बता दें की अब तक नच बलिए का हर सीज़न बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोड्यूस करता आया है लेकिन इस शो का 8वां सीजन बीबीसी इंडिया प्रोड्यूस करने जा रहा है ।

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया कुछ समय पहले ही अपने हनीमून टूर से वापस लौटे हैं। दिव्यांका नें अपने हनीमून टूर की कुछ पिक्चर्स सोशल साइट पर पोस्ट कीं जिसे दिवेक के फैंस के बीच काफी पसंद भी किया गया ।

बात करें अगर ये हैं मोहब्बतें की तो शो के दोनों लीड स्टार करण और दिव्यांका को लेकर कुछ समय पहले ही खबरें आई थीं की करण और दिव्यांका के बीच कुछ भी ठीक नही चल रहा ।

करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच चल रही लड़ाई का खुलासा उस दौरान हुआ जब दिव्यांका के बारे में करण नें सोशल साइट पर मैसेज लिखा की आप मेरे पीठ पीछे बातें करके ये साबित करते हैं की मेरी लाइफ आपकी लाइफ से ज्यादा बेहतर है । करण नें ये भी ट्वीट कर कहा की ये मैसेज़ आपके लिए ही है ये बात आपको अच्छे से मालूम है । करण नें इस दौरान दिव्यांका को चेतावनी भी थी । की अगर आपने अपनी हरकतें बंद नही की तो अगली बार मैं आपकी ही भाषा में आपको अच्छा जवाब दूंगा ।

https://www.instagram.com/p/BPJ05lmjMO4/?taken-by=divyankatripathidahiya&hl=en

करण के इस मैसेज के बाद दिव्यांका नें भी उन्हें जवाब देते हुए कहा की जिंदगी में कई सारी अच्छी चीजें हैं करने के लिए हमे बेवजह और फिज़ूल बातों पर अपना वक्त ज़ाया नही करना चाहिए ।

बहरहाल करण अंकिता और दिव्यांका विवेक की जोड़ी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर पाती है या नही और दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ता है ये तो नच बलिए के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा ।

Show More

Related Articles

Back to top button