Hindi

धूम 4 का विलेन बनेगा बॉलीवुड का ये सबसे बड़ा सुपर स्टार

फिल्मेकर आदित्य चोपड़ा की धूम सीरीज की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रहीं इन सभी सीरीज़ में बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान से लेकर जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन जैसे सितारों नें बेहतरीन विलेन की भूमिका निभाई। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड का एक और सुपर स्टार धूम सीरीज़ की अगली फिल्म में विलेन की भूमिका में नज़र आने वाला है जी हां काफी लंबे समय से धूम 4 के मेकिंग की खबरें आ रहीं थीं  इसके पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन,उदय चोपड़ा, जैसे स्टार थे तो वहीं दूसरे और तीसरे पार्ट में ऋतिक और आमिर जैसे सितारों नें दर्शकों का दिल जीत लिया।

धूम 4 को लेकर खबरें आ रहीं थीं इसमें सलमान खान नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे कुछ समय बाद खबर आई की सलमान नें इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया तो वहीं शाहरूख भी नेगेटिव रोल नही करना चाहते ऐसे में धूम 4 में विलेन की भूमिका कौन निभाएगा इस सस्पेंस का खुलासा अब हो चुका है।

कुछ समय पहेल मीडिया के गलियारों में खबरें आ रहीं थीं कि रणवीर सिंह धूम 4 में विलेन बनने के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन अब हालही में खबरें आ रहीं है की धूम सीरीज़ की अगली फिल्म में बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन नेगेटिव रोल में दिखाई देंगें।

अजय की कुछ समय पूर्व रिलीज़ गोलमाल नें बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ कमाई की इसके बाद धूम 4 में अजय को नेगेटिव किरदार में देखना यकीनन काबिले तारीफ होगा क्योंकि अब तक आपने अजय देवगन को एक्शन हीरो और कॉमेडी के अवतार में ही देखा है पर धूम 4 में अजय का नेगेटिव रोल दर्शकों कितना पसंद आता है फिलहाल यह पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

वैसे धूम 4 में पुलिस वाले की भूमिका की बात करें तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धूम 4 में एक बार फिर से अभिषेक बच्चन पुलिस वाले किरदार में नज़र आ सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button