Hindi

देश के मशहूर अरबपतियों की ये पत्नियां कभी बॉलीवुड की स्टार रह चुकीं हैं जानें

बॉलीवुड और बिज़नेस वर्ल्ड का काफी गहरा नाता रहा है बॉलीवुड की कई हसीनाओं नें बड़े-बड़े उद्योगपतियों से शादी कर बिज़नेस की दुनिया में भी अपने सिक्के जमा लिए हैं शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन जैसी अभिनेत्रियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं वहीं कुछ ऐसी अभिनेत्री भी हैं जो अपने जमाने की बॉलीवुड स्टार और सुपर मॉडल रह चुकी हैं लेकिन देश के सबसे अमीर बिज़नेस मैन से शादी करने के बाद इन अभिनेत्रियों फिर कभी मुड़कर फिल्मी दुनिया की तरह नही देखा।

गायत्री जोशी से लेकर टीना अंबानी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होनें शादी के बाद फिर कभी पलट कर बॉलीवुड की तरफ नही देखा।

गायत्री जोशी

43 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी नें साल 2005 में देश के मशहूर ओबरॉय कंस्ट्रक्शन के मालिक विकास ओबेरॉय के साथ शादी की थी।

अभिनेत्री गायत्री जोशी 2004 में आई हिंदी फिल्म स्वदेश में शाहरूख खान के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आई थीं गायत्री की पहली और आखिरी फिल्म थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी मिला था।

 

गायत्री 1999 की मिस इंडिया की टॉप फाइव फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं और जगजीत सिंग की एल्बम कागज की कस्ती, हंसराज हंस की झांझरिया जैसे एल्बम सॉंग के अलावा कई एड फिल्मस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। बहरहाल गायत्री शादी के बाद अपना पूरा ध्यान अपनी गृहस्ती और अपने परिवार पर दे रहीं हैं।

टीना अनिल अंबानी

देश के मशहूर और बड़े बिज़नेस मैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं।

 

बॉलीवुड की ये अभिनेत्री भले ही अब फिल्मों से दूर हैं लेकिन आपको बता दें की टीना अपने जमाने में राजेश खन्ना, रिषी कपूर से लेकर संजय दत्त जैसे अभिनेताओं के साथ बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। टीना कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की चेयर पर्सन भी हैं। और कई मौकों पर अनिल अंबानी के साथ शिरकत करती नज़र आती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button