Hindi

दिव्यांका त्रिपाठी अंकिता लोखंडे समेत इन टीवी सितारों नें खास अंदाज़ में मनाया फादर्स डे देखें तस्वीरें

बीते रविवार 18 तारिख को आम लोगों नें ही नही बलकी बॉलीवुड और फिल्मी जगत के सितारों नें भी खास अंदाज़ में मनाया फादर्स-डे ।

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर नकुल मेहता, अंकिता लोखंडे , करन मेहरा जैसे सितारों नें भी इस खास मौके को अपने पिता के साथ  सेलीब्रेट किया । इन खास लम्हों की तस्वीरें भी इन स्टार्स नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ ही कैप्शन भी दिया है।

1- दिव्यांका त्रिपाठी

https://www.instagram.com/p/BVd63twADE2/

दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें की डॉक्टर इशिता इस शो के साथ ही डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी पार्टीसिपेट कर रहीं अपने इस बिज़ी शेड्यूल के बाद भी कुछ वक्त निकालकर  दिव्यांका नें अपने पिता के साथ बिताए गए पलों की यादों को फैंस के साथ साझा किया अपने पापा के साथ ली गई इस सेल्फी के साथ ही दिव्यांका नें एक बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया है  जिसमें उन्होनें अपने पिता के लिए इमोशनल मैसेज  भी लिखा है अपने कैप्शन में दिव्यांका ने लिखा है पापा मै आपकी परछाई हूं आपके नक्से कदम पर चलने पर मुझे  हमेशा ही गर्व रहा है मै आज तक जो कुछ भी कर पाई हूं या मै आज जो कुछ भी हूं वो सब आपकी बदौलत है।

2 -करन मेहरा

 

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक के किरदार से मशहूर हुए टीवी एक्टर करन मेहरा हालही में एक बेटे के पिता बने हैं करन नें अपने नन्हें साहब जादे की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी इसके कुछ समय बाद ही बीते रविवार को फादर्स के मौके पर करन नें अपने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की हैपी फादर्स डे उस आदमी को जिसने मुझे सबकुछ सिखाया है करन नें आगे लिखा है की काश मैं आपकी तरह ही एक अच्छा पिता बन पांउ।

3- अंकिता लोखंडे

https://www.instagram.com/p/BVeYKsMlkgn/?taken-by=lokhandeankita

पवित्र रिश्ता की अर्चना उर्फ अंकिता लोखंडे भले ही फिलहाल टीवी स्क्रीन से दूर हैं लेकिन अंकिता अपने और एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर मीडिया की सुर्खियां बनी ही रहती हैं अंकिता नें हालही में फादर्स डे के खास मौके पर अपने पिता के साथ ली गई एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें अंकिता अपने पिता के साथ किसी छोटे बच्चे की तरह मस्ती करती दिख रहीं हैं । अंकिता नें अपने पिता के साथ ली गई इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही एक कैप्शन भी दिया है जिसमें अंकिता नें लिखा है की पा मुझे नही पता की मै अपने एहसास आपको कैसे बताउं मैं बस आपका शुक्रिया अदा कर सकती हूं मुझे पता है की मै चाहे ये पूरी दुनिया मेंरे खिलाफ हो जाए लेकिन आप हमेशा मेरे लिए खड़े रहेंगे।

4 -नकुल मेहता

https://www.instagram.com/p/BVeMOWoHWu7/?taken-by=nakuulmehta

इश्कबाज़ एक्टर नकुल मेहता नें आम सिातरों से अलग इस खास दिन को अपने अलग ही स्टाइल में मनाया नकुल नें फादर्स डे के मौके पर अपने ऑन स्क्रीन फादर के साथ बैठ कर ड्रिंक कर इस डे को सेलीब्रेट किया ।

5- शिवांगी जोशी

https://www.instagram.com/p/BVeX-U5ljXw/?taken-by=shivangijoshi18

ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा उर्फ टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी नें भी इस खास मौके को खास अंदाज़ में सेलीब्रेट किया शिवांगी नेंअपने ऑन स्क्रीन फादर और रियल फादर दोनों के साथ ली हुई सेल्फी वाली तस्वीर को एक साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया । शिवांगी नें इस तस्वीर के साथ लिखे गए कैप्शन में लिखा है की पिता एंजेल की तरह होते हैं बिना पिता के दुनिया कुछ भी नही है। मै चाहे जितनी भी बड़ी हो जाउं पर आपके लिए हमेशा ही एक छोटी बच्ची ही रहूंगी ।

Show More

Related Articles

Back to top button