Hindi

दिव्या भारती की इस खूबसूरत बहन के बारे में जानते हैं आप?

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस और सुपर स्टार रहीं दिव्या भारती की खूबसूरती के आज भी लाखों दिवाने हैं दिव्या भारती नें बेहद कम उम्र में ही फिल्मों में कदम रखा था उनका फिल्मी सफर भले ही बेहद छोटा रहा लेकिन उन्होनें बहुत कम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली थी दिव्या आज हमारे बीच नही हैं  लेकिन उनके अभिनय और खूबसूरती के चर्चे आज भी बॉलीवुड गलियारे में है।

दिव्या की जगह बॉलीवुड में आज तक कोई नही ले पाया लेकिन सालों बाद उनकी बहन बॉलीवुड में अपना हाथ आज़माने आईं हैं जो खूबसूरती के मामले में अपनी बहन पर गई हैं।

दिव्या की बहन कायानात अपनी बहन के नक़्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं वो दिन  बिलकुल भी दूर नहीं है जब कयानात में भी बॉलीवुड में टॉप  एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार होंगी जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और पंजाबी एक्ट्रेस कायनात अरोरा की। कयानात नें साल 2010 में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार कि फिल्म खट्टा-मीठा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था आपको बता दें की कायनात अरोरा दिव्या भर्ती की कज़िन सिस्टर हैं।

कयानात भी अपनी बहन की तरह बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।

कयानात को अपनी फिल्मों से ज्यादा शारीरक शोषण के मामलों पर दिए गए बयान से मीडिया की सुर्खियां मिली कयानात नें अपने बयान में कहा था कि आज कल जिस तरह से शोषण हो रहा है वह फिल्मों की वजह से नही बलकी लोगों की गंदी मानसिकता की वजह से हो रहा है।

आपको बता दें की कयानात खट्टा मीठा में अपने हॉट और बोल्ड डांस आईला रे आईला रे की वजह से मीडिया की चर्चा में आई थीं

देहरादून में  जन्मीं और पली बड़ीं कयानात नें  नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी नई दिल्ली से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. कयानात नें अपने फिल्मी करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button