Hindi

तैमूर के बाद करीना-सैफ कर रहे दूसरे बच्चे की प्लानिंग, जाने कब आ रहा है जूनियर तैमूर

करीना कपूर हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के शो Starry Nights 2.Oh! में मेहमान बनीं. इस चैट शो में करीना ने खुलासा किया कि वो और सैफ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन ये सब 2 साल बाद होगा.

https://www.instagram.com/p/BnPcUeign5f/

जब करीना से दूसरे बच्चे के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ”2 साल बाद.” तभी अमृता अरोड़ा ने तुरंत कहा- ”मैंने करीना से कह दिया है, जब वो दोबारा से प्रेग्नेंट होने का फैसला करे तो मुझे बता दें. क्योंकि मैं ये देश छोड़कर चली जाऊंगी.”

https://www.instagram.com/p/BnM77rAgmcU/

बता दें कि करीना ने तैमूर को 20 दिसंबर 2016 को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही तैमूर सभी के फेवरेट बन गए हैं. अपनी क्यूटनेस और शार्प फीचर्स की वजह से तैमूर सबसे पॉपुलर स्टारकिड में शामिल हैं. तैमूर की हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती तैमूर को अभी से ही सोशल मीडिया का सुपर स्टार कहा जाता है.

Show More

Related Articles

Back to top button