Hindi

टाइगर श्रॉफ से पहले इस टीवी एक्टर की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं दिशा पटानी

जी हां एम टीवी के शो कैसी ये यारियां के लीड एक्टर पार्थ समथान  छोटे पर्दे का जाना माना नाम हैं ।

खबरों की मानें तो फिल्मों में कदम रखने से पहले मॉडलिंग के दौरान दिशा पाटनी और पार्थ समथान के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के अफेयर के चर्चे भी मीडिया के गलियारों में काफी लंबे समय तक गूंजते रहे ।

दिशा अक्सर ही कैसी ये यारियां के सेट पर पार्थ से मिलने पहुंच जाया करतीं जहां शूटिंग से वक्त निकालकर दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नज़र आते लेकिन दिशा और पार्थ का ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नही चल सका ।

कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेक अप हो गया और ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से हमेशा से के लिए जुदा हो गया ।

पार्थ समथान के जाने के बाद दिशा की जिंदगी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ नें एंट्री ली ।

आपको याद होगा दिशा और टाइगर एक साथ पहली बार बेफीक्रा सांग में नज़र आए थे इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और दोनों के प्यार के चर्चे आए दिन बॉलावुड गलियारे में गूंजते ही रहते हैं ।

हालाकिं टाइगर और दिशा हमेशा ही एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं  दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ डिनर डेट पर देखा गया ।

उत्तराखंड के टनकपुर की दिशा का जन्म यूपी के बरेली में हुआ था ।

डिएसपी  पिता की बेटी दिशा को स्कूल के दिनों से ही एयरफोर्स में जाने का शौक रहा लेकिन दिल्ली के कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दिशा को मॉडलिंग के ऑफर मिलने शुरू हो गए ।

दिशा का शौक भी इसी के साथ ही बदल गया और उन्होनें तय कर लिया की उन्हें एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना है ।

24 साल की दिशा नें अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 2015 में एक तमिल के साथ की हिंदी फिल्म में दिशा को पहला मौका एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के साथ मिला 

दिशा बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को अपना रोल मॉडल मानती हैं और उन्हीं की तरह बनना चाहती हैं ।

 

Previous page 1 2
Show More

Related Articles

Back to top button