Hindi

जो रही कभी बॉलीवुड की टॉप की हेरोइन, वो केवल  है 5 वीं पास,  जाने कौन है ?

किसी न सच ही कहा की टैलेंटेड हों के लिए पढ़ा लिखा होना जरुरी नही है, जो डिग्री ले चुका हो जरुरी नही की  वो टेलेंटेड हो, और खास कर आर्ट फिल्ड में कोई भी कभी किसी भी बैकग्राउंड का हो कुछ भी कर सकता है.खास कर एक्टिंग के लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नही होती है,अधिकतर एक्टर ऐसे हैं जो बहुत ही कम पढ़े  लिखे हैं, मगर आज हम एक ऐसी एक्टर्स की बात करने वाले हैं जो सिर्फ पांचवी पास है,जी हाँ पांचवी पास सुन का शायद आपको विश्वास नही हो रहा होगा. मगर ये सच्चाई है. की एक एक्ट्रेस जो बॉलीवुड की कभी टॉप की हेरोईन रही वो सिर्फ पांचवी पास है

और वो हेरोइन कोई नही बल्कि कपूर खानदान की वो पहली लड़की जो फिल्म इंडस्ट्री में आई और वो है करिश्मा कपूर

 जी हाँ करिश्मा कपूर ने सिर्फ 5 पांचवी पास है, इसके पीछे कारण ये है की करिश्मा का पढाई में बिल्कुल भी मन नही लगता था, जब वो पांचवी में थी तब ही उसनके पिता रणधीर कपूर और माँ बबिता दोनों अलग हो गये. दोनों ने कभी तलाक नही लिया मगर दोनों अब भी अलग ही रहते हैं.

करिश्मा की माँ बबिता चाहती थी की करिश्मा फिल्मों में आये और जबकि पिता रणधीर नही चाहते थे की वो फिल्मो में आये

लेकिन जब बबिता और रणधीर कपूर अलग हुए तो करिश्मा भी अपनी माँ के साथ रहने लगी, और करिश्मा स्कूल नही जाना चाहती थी, क्यूंकि करिशमां का पढाई लिखाई में मन नही लगता था उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शोक था, और एक्टर्स बनना चाहती थी, इसलिए करिश्मा की माँ ने उन्हें 5 के बाद स्कूल नही भेजा,

और करिश्मा मात्र 16 साल की उम्र फिल्मो में आ गयी, उनकी पहली फिल्म थी प्रेम केदी इसके पीछे उनकी माँ का ही हाथ था|

Show More

Related Articles

Back to top button