Hindi

जुगाड़ की इन मज़ेदार तस्वीरों को देख आपको भी यकीन हो जाएगा कि एकता में शक्ति है।

हम सभी बचपन से ही सुनते आए हैं कि एकता में शक्ति होती है’। अगर एक की मदद के लिए दूसरा दोस्त आ जाए तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। आपने एक दोस्त की बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने पर दूसरे दोस्त को उसकी अपनी बाइक का पेट्रोल देते देखा होगा। किसी को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना हो और कोई लिफ्ट दे दे तो बात बेहद आसान हो जाती है। लेकिन क्या आपने ऐसा जुगाड़ देखा है कि एक दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए उसकी बालकनी के नीचे खड़ा हो और सभी दोस्त उसको अपनी गोद में उठाकर उसकी गर्लफ्रेंड तक पहुंचाएं। आइए आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसी मज़ेदार तस्वीरों दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देख आपको भी लगेगा की वाकय में जुगाड़ हो तो ऐसा।

जुओं पर ऐतिहासिक हमला

आपने जुएं निकालते तो किसी ना किसी को अक्सर देखा होगा लेकिन जुंओ पर इस तरह से हमला हो तो फिर ऐसी तस्वीरें ऐतिहासिक बन जाती हैं।

ऐसी ग्रूप स्टडी देखी है कहीं

ग्रुप स्टडी हम सभी करते रहे हैं लेकिन क्या आपने ऐसी ग्रूप स्टडी कभी देखी है।

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

दोस्तों की दोस्ती हो तो ऐसी जो मिशाल बन जाए।

जय – वीरू की ऐसी जोड़ी पहले कभी नही देखी होगी

इन दोस्तों की दोस्ती देख आपको शोले फिल्म की जय वीरू की याद जरूर आ जाएगी।

जुगाड़ बना देती है जिंदगी आसान

जुगाड़ ऐसे की जाती है अगर आपने कभी जुगाड़ करते नहीं देखा तो ज़रा देखिए।

कभी आपने अपनाया है ये तरीका

स्कूल और कॉलेज में ऐसे दोस्तों की दोस्ती देखकर दिल बाग-बाग हो जाता है।

काम करें जरा हटके

आप भी भीड़ से हटकर सोचिए तो ऐसे तरीके अपने आप निकल आएंगे।

प्यार के लिए कुछ भी कर सकते हैं

लव के लिए साला कुछ भी करेगा इस तस्वीर को देख तो ऐसा ही लगेगा।

जब दोस्त साथ हो तो फिक्र की क्या बात

दोस्तों का साथ मिले तो हर मुश्किल आसान हो जाती है।

दोस्त अमीर हो तो होता है ये हाल

अमीर दोस्त को जब गरीब दोस्तों को साथ लेकर चलना हो तो देखिए कैसे चलता है।

ऐसे नज़ारे तो भारत में ही देखने को मिलते हैं

इंडिया में कुछ भी नामुमकिन नही है मेरे दोस्त एक लोग 2 -2 बाइक भी एक साथ चला सकते हैं।

इसे कहते हैं असली जुगाड़

जरा देखिए जब कोई पूरी शिद्दत से मदद करना चाहे।

पुलिस वाले भी होते हैं जुगाड़ू

पुलिस वाले भी कुछ कम जुगाड़ू नही होते।

आपातकालीन खिड़की का ऐसे भी होता है उपयोग

आपातकालीन खिड़की सिर्फ बाहर निकलने के लिए नहीं होती बलकी बिना स्टेशन के ट्रेन रोक कर उसमें घुसने के लिए भी होती है।

ये भाई जरा देख के

इस आदमी की जान इसकी हंथेली पर इस तस्वीर को देख आप समझ सकते हैं।

जब डेडलाइन हो करीब

जब काम जल्दी पूरा करना हो तो होता है ऐसा।

Show More

Related Articles

Back to top button