Hindi

जाने क्यों प्रभास को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारकर भागी ये लड़की

बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में बिजी हैं । ‘बाहुबली’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं । इसके बाद से प्रभास की कोई फिल्म नहीं आई है । फिर भी प्रभास का नाम लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है । फैंस प्रभास के लिए पागल हैं । इसका एक नजारा हाल ही में देखने को मिला ।


ये बात तो सभी को पता है कि लड़कियां प्रभास की दीवानी है । प्रभास हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए । यहां एक फैन प्रभास को देखकर सबकुछ भूल गई और उन्हें धीरे से थप्पड़ भी मार दिया । ये सब हुआ तो प्रभास भी फैन की हरकत से हैरान रह गए ।

https://www.instagram.com/p/BunP8kVnvDS/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

 

दरअसल, फैन ने एयरपोर्ट पर प्रभास को रोका और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई । फैन बहुत ही उत्साहित दिख रही थी । उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था । फोटो खिंचवाने के बाद फैन ने धीरे से प्रभास के गाल पर थप्पड़ मार दिया । प्रभास देखते रह गए लेकिन उन्होंने फैन से कुछ नहीं कहा ।


वो अपने गाल को सहलाते हुए दूसरे फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगे । प्रभास और उनकी चुलबुली फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है । बता दें कि ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास के पास 6000 शादी के ऑफर आए थे लेकिन वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button