Hindi

जानिए कौन हैं स्टूडेंट ऑफ द ईयर की एक्ट्रेस तारा सुतारिया- देखें वीडियो

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ 2 के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं अनन्या पांडे के बारे में तो आप जानते ही हैं हालही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है।

https://www.instagram.com/p/BY0B9J5DZ-_/?utm_source=ig_embed

टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे और एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी डेब्यू कर रही हैं। क्या आप जानते हैं कि तारा सुतारिया स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले बतौर बाल कलाकार नज़र आ चुकी हैं। तारा सुतारिया नें बतौर वीडियो जॉकी साल 2010 में डिजनी चैनल इंडिया के प्रोग्राम बिग बड़ा बूम में काम किया था।

https://www.instagram.com/p/BYTTsx5jYEO/?hl=en&taken-by=tarasutaria__

तारा सुतारिया को पहचान द स्यूट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर से मिली थी इस टीवी शो में तारा नें वित्री का रोल प्ले किया था। वित्री  राजमहल  होटल में काम करती है और होटल के ऑनर की दोस्त है। तारा साल 2013 में उनका शो ‘ओए जस्सी’ भी काफी पॉपुलर हुआ।

https://www.instagram.com/p/BN_Y5gyAQI-/?hl=en&taken-by=tarasutaria__

तारा एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बलकी एक बहुत अच्छी बॉलीवुड सिंगर भी हैं। तारा सुतारिया नें तारे ज़मीन पर,गुज़ारिश और डेविड जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BERCVehi_fS/?hl=en&taken-by=tarasutaria__

तारा सुतारिया डिजनी की फिल्म ‘अलाद्दीन’ की रीमेक में प्रिंसेस जैसमीन के किरदार में भी नज़र आने वाली थीं।

https://www.instagram.com/p/BJZr7lSgJiM/?utm_source=ig_embed

लेकिन बाद में बात नहीं बन सकी और तारा सुतारिया की जगह नॉउमी स्कॉट को फिल्म के लिए लिया गया।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=9&v=xZjb8kcNZrQ

तारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया की फैन फोलोविंग भी काफी ज्यादा हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button