Hindi

जब एक शख्स अमिताभ बच्चन को सलमान खान समझ बैठा, बोला- कैसे हो सलमान ?

स्काटलैंड के ग्लासगो में फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग के लिए पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन को एक शख्स ने सलमान खान समझ लिया. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्वीट कर दी.

बिग बी ने ल‍िखा, “मैं ग्लासगो की सड़क पर चहलकदमी कर रहा था कि तभी मेरे पास एक कार आकर रुकी और उसमें बैठा शख्स चिल्लाया, ‘हे सलमान खान, कैसे हो.”

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस का जबरदस्त र‍िएकशन देखने को मिल रहा है. कई फैंस अम‍िताभ को सलमान खान से ज्यादा हैंडसम बता रहे हैं.

https://twitter.com/Saksham262003/status/1012250543962460161

बता दें इन द‍िनों अम‍िताभ बच्चन के साथ सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ‘बदला’ में तापसी पन्नू भी है. इस फिल्म को शाहरुख खान प्रोडूस कर रहे हैं.

https://twitter.com/Lvenky73/status/1012130352951955458

जानकारी के मुताबिक बदला दो आदमियों की कहानी है जो एक दूसरे से बदला लेने की कसम के साथ उम्र में बड़े होते जाते हैं लेकिन जब बदले का असली समय आता है तो उनके लिए बदला लेने की परिभाषा ही बदल जाती है .

https://twitter.com/yasminrubina008/status/1012128768759091200

https://twitter.com/TheDevilShahbaz/status/1012236368418869249

जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड में करीब एक महीने में पूरी की जायेगी। सुजॉय घोस की अमिताभ बच्चन से काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग रही है और बिग बी ने उनकी फिल्म अलादीन में काम किया, बच्चन ने रिभु दासगुप्ता की  फिल्म तीन में भी काम किया था.सुजॉय उसके भी प्रोड्यूसर थे.

https://twitter.com/info_adexpert/status/1012148379382472704

अमिताभ बच्चन और तापसी इससे पहले शूजित सरकार की पिंक में काम कर चुके हैं. बदला, स्पेन की एक फिल्म Contratiempo,यानि द इन्विंसिबल गेस्ट की कहानी  की हिंदी रिमेक है

Show More

Related Articles

Back to top button