Hindi

घर का किराया नही दे पाईं मल्लिका शेरावत कोर्ट नें दिया घर खाली करने का आदेश

बॉलीवुड की जलेवी बाई मल्लिका शेरावत के एक्टिंग और अदाओं के जलवे तो आपने फिल्मी पर्दे पर बखूबी देखे लेकिन पिछले काफी समय से मल्लिका फिल्मी पर्दे से दूर हैं आपको बता दें की कभी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर हसीनाओं में शुमार मल्लिका पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहीं हैं और उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नही मिल रहा है।

बॉलीवुड में मर्डर  जैसी फिल्म से तहलका मचाने वाली मल्लिका अपने बोल्ड और सेक्सी अवतार के लिए जानी जाती हैं मल्लिका आखिरी बार साल 2016 में आई फिल्म टाइम रियॉर्ड्स में नज़र आईं थीं इसी के साथ ही आपको बता दें कि मल्लिका पिछले काफी समय से पेरिस में अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ पेरिस के एक अपार्टमेंट में लिविंग में रह रहीं हैं मल्लिका जिस जगह पर रह रहीं है उस घर का किराया महीने का किराया 6000 यूरो के करीब है जिसमें से मल्लिका नें अब तक 2,700 यूरो ही दिए हैं उनका कुल किराया अब तक 78 हजार 787 यूरो हो चुका है।

इतना किराया होने के बाद आखिरकार कोर्ट नें मल्लिका और उनके बॉयफ्रेंड ऑक्सफैंस सिरिल को इस रकम का भुकतान करने और घर खाली करने का आदेश दिया है। लेकिन मल्लिका और सिरिल के लिए सबसे ज्यादा राहत की खबर यह है कि फ्रांस के कानूनी नियम के मुताबिक सर्दी में 1 मार्च तक मल्लिका और सिरिल उस मकान में रह सकते हैं।

मल्लिका और सिरिल के अफेयर और रिलेशनशिप को लेकर काफी पहले से मीडिया में खबरें आ रहीं थीं यहां तक की बीते साल खबरें आईं थीं कि मल्लिका और सिरिल दोनों नें एक साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है हालाकि मल्लिका नें इन सभी खबरों को महज़ अफवाह बताया था लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होनें सिरिल के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी शुरू कर दीं यहां तक की मल्लिका खुलेआम सिरिल से अपने प्यार का इज़हार करते नही थकतीं।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button