Hindi

कॉमेडियन भारती के पति हर्ष की लाइफस्टाइल और कमाई के बारे में जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

 

भारत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने  राइटर बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया के साथ बीते रविवार को शादी के बंधन में बंध गए | कई फिल्मी सितारों की तर्ज पर इस कपल नें अपनी डेस्टीनेशन वेडिंग गोवा में की । दोनों की शादी में सिने और टीवी जगत के कई मशहूर सितारे  और दोनों के परिवार के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल हुए,  कई पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग करने वाली और कॉमेडियन भारती सिंह के बारे में तो आप सभी बखूबी वाकिफ हैं लेकिन क्या आप भारती के पति हर्ष और उनकी जिंदगी के बारे में जानते हैं आइए जानते हैं कौन है भारती के पति हर्ष लिम्बचिया और कैसी है उनकी लाइफ स्टाइल।

हर्ष लिम्बचिया भारती से उम्र में काफी छोटे हैं ये बात तो आप जानते होंगें।  पेशे से कॉमेडी स्क्रिप्ट राइटर हर्ष का जन्म महाराष्ट्र  के मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था |

बेहद कम उम्र में ही  हर्ष सफलता की कई सीढ़ियां चढ़ चुके हैं आपको बता दें की हर्ष सोनी टीवी के कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस ,कॉमेडी नाइट्स बचाओ समेत कई शोज़ की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।

 

हर्ष ने स्कूलिंग सरदार वल्लबभाई पटेल स्कूल से की स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद हर्ष नें मुंबई यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजूएशन पूरा किया।

हर्ष  और भारती एक साथ बीते साल स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो नच बलिए में नज़र आए थे दोनों नें  इसी साल 15 जनवरी 2017 को अचानक  सगाई कर सबको हैरान कर दिया था।

इसी 3 दिसंबर  को दोनों नें रोयल तरीके से गोवा में शादी की सारी रश्में पूरी कीं।

 

हर्ष लिंबचिया और भारती सिंह दोनों की मुलाकात काम के सिलसिले में शोज़ के दौरान ही हुई थी दोनों एक दूसरे को 7 सालों से जानते हैं लेकिन दोनों के बीच प्यार का सिलसिला कॉमेडी नाइट्स बचाओ के दौरान हुआ और आखिरकार इस कपल नें एक होने का फैसला कर लिया

 

Show More

Related Articles

Back to top button