बॉलीवुड के सबसे ज्यादा विवादित एक्टर केआरके हमेशा ही अपने बेतूके बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं । पहले अजय देवगन और अब केआरके ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को धमकी दी है।
बॉलीवुड एक्टर केआरके नें अभिनेता रणवीर सिंह को धमकी देते हुए कहा की अगर 6 महिने के भीतर मेरे फॉलोवर्स रणवीर सिंह से ज्यादा नही हुए तो मै ट्वीटर छोड़ दूंगा ।
Bhai Jaan @RanveerOfficial if I will not have more followers than you within next 6 months then I will leave Twitter. It's my challenge bro!
— KRK (@kamaalrkhan) January 7, 2017
गौरतलब है की केआरके हमेशा ही कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करते रहते हैं । आपको याद हो की केआरके ने कुछ समय पहले ही अजय देवगन की फिल्म शिवाय को लेकर भी कुछ ऐसा ही किया था जिसके बाद काफी समय तक शिवाय की वजह से केआरके मीडिया सुर्खिंया बटोरते रहे ।
केआरके फिल्मों में भले ही एक फ्लाप एक्टर रहे हों लेकिन अपने विवादों के चलते हमेशा ही सुर्खियां बटोरते हैं । अजय देवगन की फिल्म शिवाय और करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ को लेकर केआरके ने ट्वीट किया था । जिसके बाद ये बात सामने आई थी की केआरके नें बॉक्स ऑफिस पर शिवाय की नेगेटिव पब्लिसिटी के लिए करणं जौहर से पैसे लिए हैं ।
If #Shivaay will work at boxoffice then I will work as a office boy in @ajaydevgn office for rest of my life. It's my promise 2entire world.
— KRK (@kamaalrkhan) October 27, 2016
केआरके अजय देवगन की शिवाय के खिलाफ लगातार ट्वीट पर ट्वीट किए जा रहे थे ।
खैर केआरके ने अजय देवगन को ट्वीट करने के बाद अब अभिनेता रणवीर सिंह को आड़े हाथों लिया है । इस बात में कोई शक नही है की केआरके को इस बेफिक्रे एक्टर को चुनौती देने का मतलब महज़ सुर्खियां बटोरना है ।
वैसे केआरके के ट्वीटर छोड़ देने की ये धमकी कोई पहली बार नही है । इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड के इस फ्लाप एक्टर ने कई अलग-अलग वजहों को लेकर ट्वीटर छोड़ देने की धमकी दी थी ।
बहरहाल रणवीर केआरके की इस खोखली धमकी का क्या जवाब देते हैं ये बात भले ही कह पाना मुश्किल हो लेकिन केआरके अपने इस ट्वीट के बाद एक बार फिर सुर्खियों मे हैं । केआरके नें अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत साल 2008 में आई हिंदी फिल्म देश द्रोही के साथ की थी जिसे महाराष्ट्र में बैन कर दिया गया था । साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लाप रही ।