Hindi

किसी भी लड़की से शादी करने से पहले उसके ये 10 लक्षण जरूर पता लगा लें

हमनें ये बात अक्सर सुनी है की शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाए तो पचताए ना खाए तो भी पचताए। जिंदगी में लड़का हो या लड़की हर किसी को एक ऐसे जीवन साथी की तलाश होती है जिसके साथ हम अपना सुख दुख बांट सकें जो जिंदगी के हर मोड़ पर हमारे साथ चल सके जो हमे समझे अगर ऐसे में आप किसी ऐसे इंसान को अपना जीवन साथी चुनते हैं जो दिखने में भले ही खूबसूरत है।

लेकिन उसके साथ आप अपना दुख दर्द नहीं बांट सकते या वो आपकी समस्याओं को नहीं समझता तो जिंदगी जीते जी नर्क बन जाती है और शादी सिर्फ सज़ा बन जाती है। तो अगर आप भी किसी लड़की से शादी करना चाहते हैं तो उसके बारे में कुछ ऐसी बातें समझने की कोशिश करें। जिसे जानने के बाद आपको यह बात समझ आ जाएगी की जिसे आप अपना जीवन साथी बनाना चाहते हैं वो आपके लिए सही है या नहीं।

रिश्ते निभाने की समझ हो

आम तौर पर किसी को भी दो चार मुलाकात में जान पाना काफी मुश्किल होता है लेकिन जब कोई आपकी किसी परेशानी को बिना कहे ही सिर्फ अंदाज़ा लगा कर या देखकर समझ जाए तो यकीन मानिए वो रिश्तों को निभाना बखूबी जानती है ऐसी लड़की को फौरन अंगूठी पहनाकर अपना हमसफर बना लें।

जो हर हाल में आपके साथ रहने को तैयार हो

अगर वो लड़की जिसे आप चाहते हैं वो हर हाल में आपकी परिस्थियों को जानते हुए भी ज़िंदगी भर आपके साथ रहना चाहे तो समझ जाइए आपके लिए इससे परफेक्ट लाइफ पार्टनर और कोई नही हो सकती।

जो आपकी चीज़ों का खयाल रखती हो

अगर आपकी लाइफ पार्टनर आपकी हर छोटी-छोटी बात का खयाल रखती है आपकी चीज़ों को संभाल कर रखती है उनकी एहमियत समझती है तो आंखें बंद करके यकीन कर लें की ये लड़की आपके लिए एक दम सही पार्टनर है।

जिसके आस पास रहना आपको अच्छा लगता हो

अगर आपको किसी लड़की के आस पास रहना अच्छा लगता हो जब भी आप उसके साथ हों तो सब दुख भूल जाते हों अगर ऐसे हो तो समझ जाएं की आपका ऐसी लड़की से शादी करने का फैसला बिलकुल सही है।

अगर आपका दिल उस पर यकीन करता हो

अगर वो अपनी हर परेशानी अपनी हर छोटी मोटी बातें आपसे शेयर करती हो और आपका चेहरा देखकर आपकी परेशानी समझ जाती हो आपको खुश करने के लिए तरीके ढूंढती हो आपकी मुश्किलों को आपके बिना कहे दूर करने की कोशिश करे तो आप खुदको लकी मानिए ऐसी लड़की आपका साथ कभी नही छोड़ेगी और ना ही कभी आपको धोखा देगी।

Show More

Related Articles

Back to top button