Hindi

कम हाइट के बाद भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

बॉलीवुड सितारों का जलवा कुछ ऐसा होता है की फिल्मी सितारों के बारे में उनके फैन्स उनकी पसंद से लेकर उनकी हर छोटी -बड़ी चीज़ जानना चाहते हैं। फिल्मी सितारों की जिंदगी से जुड़ी हर बात पलक झपकते ही वायरल हो जाती है।   बॉलीवुड में पांच सबसे कम हाइट वाली एक्ट्रेस के बारे में क्या आप जानते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी 5 सबसे कम हाइट वाली अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी हाइट उनकी कामयाबी के आड़े नही आई।

कोंकणा सेन (5.1 फुट)

अपनी कम हाइट और सांवले रंग और के बाद भी कोंकणा ने इन बातों को अपने करियर की रूकावट नही बनने दी। कोंकणा कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। कोंकणा अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं।

आलिया भट्ट (5. 2 फुट )

करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहीं हैं। आलिया भट्ट को बॉलीवुड में आए 5 साल  पूरे हो चुके हैं। 5.2 इंच की हाइट होने के बाद भी आलिया की एक्टिंग और उनके लुक को लोग काफी पसंद करते हैं।

रानी मुखर्जी (5. 3 फुट)

रानी मुखर्जी नें बॉलीवुड में काफी लंबे समय तक राज किया है रानी की हाइट सिर्फ 5.3 फुट  है लेकिन इसके बाद भी रानी के करियर में कभी रुकावट नहीं आई। अपने फिल्मी सफर के दौरान रानी ने कई बड़े अवार्ड जीते हैं। रानी नें कई  फिल्में की हैं। ज्ञात हो कि रानी मुखर्जी नें आदित्य चोपड़ा से शादी की है और इनकी एक बेटी भी हैं जिसका नाम आदिरा हैं हलाही में रानी हिचकी में नज़र आईं थीं।

काजोल ( 5.3 फुट)

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल की हाइट भी सिर्फ 5 फुट 3 इंच है। काजोल रंग भी सांवला था लेकिन इसके बाद भी काजोल की दमदार एक्टिंग नें लाखों लोगों को अपना दिवाना बनाना दिया।

विद्या बालन (5.4 फुट)

विद्या बालन  को बॉलीवुड की लेडी मिस्टर परफेक्शनिष्ट माना जाता है। विद्या बालन नें अपने फिल्मी सफर के दौरान कई हिट फिल्में कीं हैं। फिल्म डर्टी पिक्चर के लिए  विद्या बालन को कई बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button