Hindi

कभी इस एक्टर से प्यार करती थी रानी मुखर्जी, नाम जान कर चौंक जायेंगे आप !

रानी मुखर्जी को कौन नही जानता है, रानी मुखर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल से भी ज्यादा हो गये हैं,  इस दो दशक में रानी मुखर्जी ने कई सुपरहिट फिल्मे दी है और अब भी वो लगातार फिल्मे कर रही है, इसी साल उनकी आई फिल्म हिचकी  दर्शकों को खूब पंसद आई,रानी मुखर्जी ने प्रोडूसर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की है, और अभी उनकी एक बेटी भी है. मगर आज हम रानी मुखर्जी की फिल्म की बात नही बल्कि रानी मुखर्जी के उस प्यार की बात करने वाले हिन् जिससे रानी मुखर्जी प्यार करती थी, और उससे शादी करना चाहती थी.

जी हाँ वो फिल्म स्टार कोई नही बल्कि  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक बच्चन है,अभिषेक और रानी ने किया  फिल्मो में साथ में काम किया,  सबसे पहले दोनों ने मणि रत्नम की फिल्म युवा में काम किया यहीं से दोनों के बोन्डिंग बननी शुरू हो गयी, इसके बाद दोनों ने बंटी और बबली में काम किया यहाँ इनका प्यार परवान चढ़ा.

ऐसा कहा जाता है कि अभिषेक की माँ जया बच्चन को रानी मुखर्जी बहुत ही ज्यादा पसंद थी क्यूंकि रानी बंगाली है और जया बच्चन भी बंगाली है,हालाँकि खुद बिग बी को ये रिश्ता इतना पसंद नही था, पर जब तक ये  प्यार किसी रिश्ते में बंधता उससे पहले ही इस रिश्ते को नजर लग गयी

और नजर लगी  ऐश्वर्या राय की, अभिषेक जैसे ही ऐश्वर्या के नजदीक आये उन्होंने रानी से दुरी बना ली, इस बात से रानी को बहुत दुःख हुआ, अभिषेक ने बाद में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली, यहाँ तक की रानी को शादी में भी नही बुलाया गया,  जिससे  रानी मुखर्जी पुरी तरह से टूट गयी,

 

बाद में रानी मुखर्जी को आदित्य चोपड़ा से प्यार हो गया कमाल की बात ये है की रानी मुखर्जी ने भी आदित्य चोपड़ा से उसी दिन शादी की जिस अभिषेक और ऐश्वर्या राय की हुई, यानि 21 अप्रैल

ऐश और अभिषेक की शादी जहाँ 21 अप्रेल 2007 को हुई वहीँ रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी 21 अप्रैल 2014 को हुई. अब ये प्यार था या फिर बदला या फिर इतेफाक ये तो रानी मुखर्जी ही जाने.

 

Show More

Related Articles

Back to top button