Hindi

कपिल और गिन्नी के रिश्ते में पड़ी दरार गिन्नी नें भी छोड़ा कपिल का साथ जानें

सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो के होस्ट और टीवी स्क्रीन से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कपिल शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रहीं हैं तभी तो कपिल का शो अभी ऑफ एयर हुए महज़ कुछ ही समय हुए थे और उनकी लेडी लव गिन्नी और उनके रिश्ते में एक गहरी दरार पड़ गई जिससे टूट गया कपिल और गिन्नी का रिश्ता।

कपिल शर्मा नें बीते साल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी इस लेडी लव से अपने फैंस को रूबरू कराया था साथ ही फैंस के साथ ये खुशखबरी भी शेयर की थी वो और गिन्नी कपिल की आगामी फिल्म फिरंग की रिलीज़ के बाद शादी करने वाले हैं कपिल के फैंस तो तभी से कपिल और गिन्नी की शादी की खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन कपिल के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। जी हां हालही में खबरें आईं हैं की कपिल और गिन्नी अब कभी एक नही होंगे दोनों नें ब्रेकअप कर लिया है।

कपिल और गिन्नी के ब्रेकअप की असल वजह क्या है फिलहाल तो इस बात का पता नही चल सका है लेकिन दोनों का रिश्ता इस तरह से टूटना यकीनन हैरानी की बात है। आपको याद होगा की कपिल सुनील विवाद के बाद से ही कपिल के उपर मानों मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा हो अपनी खराब सेहत के बाद भी कपिल द कपिल शर्मा शो को चलाए रखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कई बार शो की शूटिंग उनकी तबियत की वजह से कैंसिल भी करनी पड़ी जिसकी वजह से चैनल और शो मेकर्स को काफी नुक्सान भी उठाना पड़ा।

आपको बता दें की द कपिल शर्मा शो बंद होने के बाद कपिल बैंगलोर में अपना इलाज करवा रहे हैं लगातार काम करने और आराम ना मिल पाने की वजह से कपिल की तबियत लगातार खराब हो रही थी जिसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए उनकी फिल्म फिरंगी की शूटिंग रोकनी पड़ी और इलाज करवाना पड़ा बहरहाल कपिल की फिल्म फिरंगी इसी साल रिलीज़ हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button