HindiHollywood

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में ये सुपरहीरो नहीं दिखने पर डायरेक्टर को मिल रही है मौत की धमकी.

इन्फिनिटी वॉर में 67 सुपरहीरोज थे लेकिन एक सुपरहीरो को इस बार फिल्म में नहीं लिया गया. और ये सुपरहीरो था  धनुष बाण  चलाने वाला हॉकी.

हॉकी को फिल्म में शामिल नहीं किया गया ये स्क्रिप्ट के अनुसार उनका इस फिल्म में कोई रोल नही था जिसकी वजह से  फिल्म डायरेक्टर ने उम्हे इस फिल्म नही लिया. लेकिन डायरेक्टर का  ये  फैसला अब  भारी पड़ता नजर  आ रहा है क्यूंकि  हॉकी के फैन्स ने उन्हें जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉकी का किरदार निभाने वाले जेरेमी रेनर  ने कहा, “मुझे लगता है रूसो ब्रदर्स (डायरेक्टर एंथनी और जो) को जान से मारे जाने की बहुत धमिकयां मिल चुकी हैं. ये  पागलपन है. मैं माफी चाहता हूं.”

आपको बात दे की एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर अप्रैल में वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी इसने अब तक पूरी दुनिया में अभी तक 2 बिलियन से भी ज्यादा की कमाई कर दी है. इंडिया में ही इसने 100 से भी ज्यादा की कमाई की है.

Show More

Related Articles

Back to top button