Hindi

इस एक्ट्रेस ने दिए बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रेप सीन्स, 27 की उम्र में दुनिया को कह दिया अल्विदा

बॉलीवुड फिल्मो में सालों पहले अक्सर रेप सीन  फिल्माए जाते थे यही नहीं बात करें अगर पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की तो फिल्मों की अधिकांश कहानियां रेप सीन पर ही आधारित होती थीं जहां हीरो अपनी बहन , दोस्त या पत्नी के साथ हुए बलात्कार का बदला लेने के लिए विलेन से लड़ाई झगड़े करता था और पूरी फिल्म बदले के साथ ही खत्म होती थी। फिल्मों में हर तरह का ट्रेंड बदलता है लेकिन कुछ ऐसे सीन हैं जो पहले भी फिल्माए जाते थे और अब भी उसी तरह फिल्माए जाते हैं जिनमें से एक सीन रेप का भी है। ऐसे में क्या आप बॉलीवुड की उस अदाकारा के बारे में जानते हैं जिसनें फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप सीन दिए हैं।

आइए जानते हैं उस एक्‍टेस के बारे में जिसने रुपहले पर्दे पर सबसे ज्‍यादा बार रेप सीन किए।

जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री नाजिमा कि, नाजिमां नें पर्दे पर सबसे ज्यादा रेप सीन दिए नाजिमा बॉलीवुड में बेस्ट सप्पोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में भी जानी जाती है । आपको बता दें की  नाजिमा नें बेहद कम उम्र में ही अभिनय की शुरूआत की थी । साल 1972 में उन्हें फिल्‍म बेईमान के लिए फिल्‍मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। नाजिमा ने बॉलीवुड में लगभग 30 फिल्‍मों में काम किया था।  हालाकि इस एक्‍ट्रेस नें महज़ 27 साल की उम्र में ही दुनिया को अल्विदा कह दिया आपको बता दें की कैंसर की वजह से इस एक्ट्रेस की मौत हुई थी।

इस खूबसूरत एक्ट्रेस नें अपनी अधिकांश फिल्मों में  हीरो की बहन का रोल प्ले किया  यही वजह है की इस अभिनेत्री को बॉलीवुड की बहन के नाम से जाना जाता रहा।

नाजिमा अपनी कामयाबी से खुश थीं लेकिन उन्हें हमेशा इस बात का अफसोस रहा कि किसी भी फिल्म में उन्हें लीड रोल नही मिला ।

नाजिमा की मौत कैंसर की वजह से महज 27 साल में हो गई और इस खूबसूरत नें बेहद कम वक्त में अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button