Hindi

एक बार फिर से लौट रहा है 90’s में शुरू हुआ दर्शकों का चहेता शो हम पांच

बीते दिनों 90 के दशक के कई पुराने टीवी शोज़ के दुबारा से शुरू होने की खबरें लगातार आ रही हैं यही नही पहले दूरदर्शन पर शुरू हुआ दर्शकों के चहेता शो फौजी तो फिर स्टार वन के शो सारा भाई वर्सेस सारा भाई के वेब सीरीज़ इन टीवी शोज़ की वापसी के बाद दर्शकों के लिए आई है एक और खुशखबरी जी हां 90 के दशक में ज़ी टीवी पर शुरू हुआ शो हम पांच सालों बाद एक बार फिर शुरू होने जा रहा है ।

जी हां खबरों की मानें तो एस्सेल विज़ेन प्राइवेड लिमिटेड ने इसके राइट्स खरीद लिए हैं और ये शो नए कलाकारों के साथ एक बार फिर से शुरू होगा इस शो का नाम होगा हम पांच फिर से ये खबर सुनकर यकीनन आपको हम पांच के कालकारों हेमंत, मिनाक्षी, राधिका, स्वीटी छोटी  जैसे किरदारों को देख आपको पुराने दिनों की याद यकीनन आएगी ।

तो चलिए तैयार हो जाइए एक बार फिर से कॉमेडी से भरे इस शो को नए सिरे से देखने के लिए आपको बता दें की पहले सीज़न से  भी ज्यादा शो का ये सीज़न कॉमेडी से भरपूर होने वाला है |

बहरहाल शो के इस नए कॉनसेप्ट में कॉमेडी का डबल डोज़ तो होगा ही लेकिन इश नए सीज़न के ये नए कलाकार और किरदार कैसे होंगे फिलहाल इस बात का पता नही चल सका है ।

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड की सबसे दमदार और बेहतरीन हिरोइनों की लिस्ट में शुमार विद्या बालन नें भी अपने अभिनय की शुरूआत हम पांच के साथ ही की थी कुछ समय पहले ही ज़ी टीवी की सीरियल जुबली में  भी ज़ी के ये सभी कलाकार एक साथ दिखे  शो के पुराने सभी कलाकार एक साथ लंबे अरसे बाद नज़र आए इन कलाकारों की इस पार्टी में विद्या बालन भी शामिल हुईं ।

शो के नए सीज़न के अलावा इसकी वेब सीरीज़ भी बनाई जा सकती है ।

Show More

Related Articles

Back to top button