Hindi

इस खूबसूरत मॉडल की खूबसूरती देख हैरान हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी

कहते हैं दुनिया बनाने वाले नें इस दुनिया में अगर कोई चीज़ सबसे ज्यादा खूबसूरत बनाई है तो वो हैं लड़कियां जो पूरी कायानात में सबसे ज्यादा खूबसूरत हैं बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां हैं जिनकी खूबसूरती की दिवानी पूरी दुनिया है लेकिन एक मॉडल ऐसी भी है जिसकी खूबसूरती के कायल लड़के ही नही बलकी लड़कियां भी हैं और बड़ी -बड़ी एक्ट्रेस भी इस अभिनेत्री की खूबसूरती के आगे फीकी लगती हैं आपक खुद ही देख लीजिए इस मॉडल की तस्वीर

इस इंडोनेशियाई मॉडल का नाम अल्दीरा चेना है।

अल्दीरा चेना को इंडोनेशिया का बॉर्बी डॉल भी कहा जाता है।

अल्दीरा चेना को दुनिया भर में बॉर्बी डॉल इस लिए भी कहा जाता है क्योंकि अल्दीरा चेना को देखकर अक्सर लोगों को लगता है की अल्दीरा कोई नकली गुड़िया हैं।

सोशल मीडिया पर अल्दीरा की फैन फोलोविंग काफी ज्यादा हैं।

अल्दीरा आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी फैन फोलोविंग फिल्मी हसीनाओं से भी कई गुना ज्यादा है।

अल्दीरा की खूबसूरती पर लड़के ही नही बलकी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी फिदा हैं।

अल्दीरा की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं।

अल्दीरा किसी मोम की गु़ड़िया की तरह लगती हैं बहरहाल अल्दीरा इंडोनेशिया की टॉप मॉडल हैं उनकी खूबसूरती को देख उनके पास फिल्मों के भी कई ऑफर्स आते हैं  अल्दीरा इतनी खूबसूरत हैं की उन्हें मेकअप की भी जरूरत नही पड़ती

Show More

Related Articles

Back to top button