Hindi

इन प्रोडूसरों  ने किये सबसे ज्यादा स्टार किड्स को लांच

फिल्म इंडस्ट्री में Nepotism यानिकी वंशवाद पर काफी समय से बहस चल रही है, क्यूंकि जो फिल्म इंडस्ट्री के लोग हैं उनके बच्चों और रिश्तेदार को बॉलीवुड में आसानी से एंट्री मिल जाती है मगर जो बाहर से आते हैं जिनका कोई पहचान का फिल्म इंडस्ट्री में नही है उन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिलने  में बड़ी दिक्कत होती है. और  सच्चाई यही है की फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े नाम वंशवाद से दूर नही रह पाए हर कोई अपने फायदे के लिए किसी न किसी न स्टार किड्स को लौंच करता है.आज हम ऐसे ही कुछ फिल्म प्रोडूसर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने किसी न किसी स्टार किड को लांच किया

करण जोहर

स्टार किड और वंशवाद की बात हो तो फिर इसमें सबसे  पहले और सबसे बड़ा नाम करण जोहर का ही आता है, करण अब तक कई स्टार किड को लांच कर चुके हैं

जिसमे अलिया भट्ट, वरुण धवन और अब श्री देवी  की बेटी जहान्वी कपूर और चंकी पाण्डेय की बेटी अनया पाण्डेय  को लांच कर रहे हैं.

 आदित्य चोपड़ा

आदित्य चोपड़ा ने अपने भाई उदय चोपड़ा को अपनी फिल्म मुहब्बतें में लौंच किया था हालाँकि उदय का कैरियर ज्यादा चल नही पाया. इसके अलावा उन्होएँ इश्क्जादे में अर्जुन कपूर को लांच किया.

और राज कपूर फॅमिली के सदस्य आधार जैन को फिल्म केदी बंद से लांच  कर रहे हैं इससे  पहले वो पुराने ज़माने की हीरोइन पद्मसी की बेटी शहनाज पद्मसी को फिल्म राकेट सिंह सेल्स मैन ऑफ़ डी इयर में मौका दिया था

संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली ने 2007 में अपनी फिल्म साँवरिया में रणवीर कपूर और सोनम कपूर दोनों को लांच किया था

हालाँकि ये फिल्म फ्लॉप हो गयी थी मगर सोनम और रणवीर का करियर बन गया

सलमान खान

सलमान कह ने सबसे पहले 2001 में अपने भाई सोहेल खान को लांच किया था हालाँकि इस फिल्म के डायरेक्टर खुद ही सोहेल खान थे,

इसके बाद उन्होंने इसके बाद सलमान ने सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को फिल्म हीरो से लांच किया. और अभी वो अपने बहन के पति आयुष शर्मा को लांच कर रहे हैं

आमिर खान

आमिर खान ने 2000 में अपने भाई फैजल खान को लांच किया और हालाँकि फैजल का इस फिल्म के  बाद केरियर चल ही नही पाया.

इसके बाद आमीर ने 2008 में अपने भांजे इमरान को लांच किया इमरान ने कुछ साल तो काम किया मगर अभी फिलहाल 2 सालों से उनके पास कोई फिल्म नही है.

धर्मेन्द्र

धर्मेन्द्र ने बोबी देओल को 1997 में फिल्म बरसात  से लांच किया इस फिल्म में उन्होंने राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी ट्विंकल खन्ना को भी लांच किया  और बाद में 2004 में इम्तियाज अली की फिल्म सोचा न था से अभय देओल को भी  लांच  किया.

इससे पहले 1983  बेताब फिल्म में धर्मेंद्र की बदोलत ही सनी देओल  को भी लांच किया गया हालाँकि इस फिल्म के प्रोडूसर धर्मेन्द्र नही थे, लेकिन अगर  सनी देओल धर्मेन्द्र के बेटे न होते तो शायद ही कोई उन्हें लांच करता.

इन सब के अलावा कई  ऐसे एक्टर और डायरेक्टर हैं जिन्होंने अपने बेटों के लिए खुद ही फिल्मे बनाई है

फिरोज खान ने  अपने बेटे  फरिदीन खान के लिए फिल्म प्रेम अग्न बनाई  और राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन के लिए कहो न प्यार है बनाई थी जिसके बाद ऋतिक रोशन रातो रात सुपर स्टार बन गये

इसके अलावा छोटे मोटे ऐसे कई नाम है जो अपने किसी लिंक की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में आये हालाँकि ये बात तो साफ़ है की चाहे कोई कितने भी बड़े स्तर पर लांच हो मगर आखिर कार हर किसी का केरियर उसके  टैलेंट पर निर्भर करता है.

Show More

Related Articles

Back to top button