Hindi

इन तीन मशहूर अभिनेत्रियों को प्यार में मिला धोखा जानिए

फ़िल्मी पर्दे पर हर चीज जितनी खूबसूरत दिखाई देती है जरूरी नही की उतनी खूबसूरत हो फिल्मी कहानी में हमेशा ही हैपी एंडिंग होती है लेकिन रील लाइफ जैसी होती है जरूरी नही की रियल लाइफ भी वैसी ही हो। बॉलीवुड की ग्लैमर्स दुनिया बाहर से जितनी खूबसूरत दिखाई देती है। अक्सर उनके भीतर की सच्चाई उतनी ही घिनौनी और भयानक होती है।  अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से कभी लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड और टीवी जगत की उन अभिनेत्रियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनके लाखों दिवाने थे लेकिन ये इन एक्ट्रेस की बदकिश्मति थी की इन्हें सच्चा प्यार नसीब नही हुआ लिहाजा प्यार में नाकामयाबी ये अभिनेत्रियां सहन नही कर सकीं और इन्होनें जान दे दी।

1.  आनंदी उर्फ प्रत्युषा बनर्जी

कलर्स के सीरियल बालिका वधु से घर-घर में लोगो की चहेती बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी प्रत्युषा अपने किरदार से लोगों के दिलों में जिंदा हैं। बिहार के जमशेदपुर में  जन्मीं प्रत्युषा बनर्जी नें बेहद कम उम्र से ही डांस प्रतियोगितओं में भाग लेना शुरू किया था। प्रत्युषा को बचपन से ही एक्टिंग का भी काफी शौक था। अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए प्रत्युषा मुंबई आ गईं। जहां उन्होनें बालिका बधु सीरियल की लीड एक्ट्रेस आनंदी के किरदार के लिए ऑडिशन दिया इस ऑडिशन में प्रत्युषा को चुन लिया गया और यहीं से उनका एक्टिंग करियर चल पड़ा। बिग बॉस ,ससुराल सिमर का जैसे टीवी शोज़ में भी प्रत्युषा नज़र आईं। नाम और शोहरत हासिल कर चुकीं प्रत्युषा बनर्जी प्यार में अपना दिल हार बैठीं लेकिन प्यार के बदले उन्हें प्यार की जगह बेबफाई मिली जो प्रत्युषा सहन नहीं कर सकीं। प्रत्युषा की लाश उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटकती पाई गई थी।

2. मॉडल एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा

कुमकुम, कुसुम, हिप हिप हुर्रे, क्यों होता है प्यार,जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज़ में नज़र आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस और मॉडल कुलजीत रंधावा कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं थीं। कुलजीत रंधावा नें ज्यादातर काम एकता कपूर के साथ किया।  कुलजीत रंधावा की लाश भी उनके फ्लैट में  पंखे से लटकी हुई पाई गई थी। खबरों की मानें तो कुलजीत रंधावा एक रिलेशनशिप में रह रहीं थीं लेकिन कुलजीत जिससे प्यार करती थीं उस शख्स से कुलजीत को प्यार में बेवफाई ही मिली।  जिसकी वजह से कुलजीत नें सुसाइड कर ली।

3. जिया खान

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म निशब्द के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री जिया खान नें सूरज पंचोली से प्यार किया था। लेकिन जिया खान को प्यार में नाकामयाबी ही मिली। प्यार में दिल टूनने का दर्द जिया सहन नहीं कर सकी और जिया नें मौत के आगे गुठने टेंक दिए।

Show More

Related Articles

Back to top button