Hindi

इन टिप्स को अपनाकर आप भी बन सकते हैं अपने पसंदीदा सितारों की तरह स्टाइलिश और फैशनेबल जानिए

सुंदर और खूबसूरत बनने की चाहत किसे नही होती लड़की हो या लड़का महिला हो या पुरूष हर किसी के लिए कोई ना कोई ऐसा आइडल होता ही है जिनकी तरह हम सभी बनना चाहते हैं बात अगर फिल्मी सितारों की हो तो आज आलिया भट्ट से लेकर वरूण धवन, जैकलीन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा  तक इन सभी सितारों के ऐसे कई फैंस हैं जो अपने पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस की तरह बनना चाहते हैं। अगर आप भी अपने पसंदीदा सुपर स्टार्स की तरह खूबसूरत और अाकर्षक लगना चाहते हैं तो आप इन खास नुस्खों को अपना कर अपने पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस की तरह बन सकते हैं।

आपको बस जरूरत है तो अपने लुक्स को समझने की जरूरी नही है कि जो  किसी एक पर अच्छा लगे वो आप पर भी अच्छा लगे तो बस आप ऐसे कपड़ों और ऐसेसीरीज़ का चुनाव कीजिए जो आपके लिए कारगर साबित हों इसके लिए यह भी जरूरी नही है की आप महंगे कपड़े और ब्रांडेड चीज़ों का ही इस्तेमाल कर अच्छा बन सकते हैं आप स्ट्रीट शॉपिंग पर जाकर भी अपने लुक्स के लिए कुछ खास और आकर्षक चीज़ों के इस्तेमाल से अच्छा बन सकते हैं।

ब्लैक है हरदम खास

जब भी आपको कहीं जाना हो दोस्तों के साथ आउटिंग पर या अचानक ही बाहर किसी काम के लिए और आपको समझ में ना आए की क्या पहनें तो ऐसे में ब्लैक करल हमेशा एक अच्छा काम चलाउ ऑप्शन होता है ब्लैक कलर का लेदर जैकेट किसी भी टी शर्ट या टॉप के साथ आसानी से मैच हो जाता है और काफी अच्छा लुक भी देता है तो बस जल्दीबाज़ी में जब कपड़ों के चुनाव का कोई उपाय ना सूझे तो ब्लैक कलर का लैदर जैकेट हमेशा है कूल इसे एक बार अपने बजट के अनुसार खरीद लें और फिर अपनी मर्ज़ी के मुताबिक यूज़ में लाएं।

स्टाइलिश हैंडबैग भी है बेहद अहम

सिर्फ कपड़े ही नही बलकी स्टाइलिश हैंडबैग भी आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगाते हैं तो आप जहां भी जाएं अपने साथ एक स्टाइलिश और फैशनेबल हैंड बैग भी जरूर खरीदें।

सनग्लासेस भी हैं खास

लड़के हों या लड़की स्टाइलिश सन ग्लासेस हर किसी के चेहरे पर शूट करते हैं तो आप हर मौसम में सन ग्लासेस पहनने की आदत जरूर डालें सन ग्लासेस की सबसे खास बात यह बात है कि इसे आप सिंपल सी ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकते हैं।

अपने फैशन में ब्राइट को भी करें इनवाइट

अपने फैशन ट्रेंड के साथ हमेशा एक्सपेरीमेंट्स करते रहें इसी के साथ ही एक बास का खास ख्याल रखें की जब भी एक जैसी ड्रेस पहने तो डार्क के साथ ब्राइट कलर का कॉम्बीनेशन हमेशा अटरैक्टिव लगता है और लोगों की आंखें आपके इस कॉमबिनेशन को नोटिस भी करती हैं।

कपड़ों की साइज़ के साथ भी करें एक्सपेरीमेंट्स

कपड़ों के रंगो के साथ ही नही बलकी साइज़ के साथ भी हमेशा एक्सपेरीमेंट्स करते रहें कभी लॉंग तो कभी शार्ट जैकेट पहने कभी फिटिंग का तो कभी लूज़ ड्रेस भी पहनें।

कभी -कभी मेकअप में भी कंजूसी करना अच्छा होता है

आम तौर पर घर से बाहर निकलने से पहले मेकअप का टेंशन हो जाता है कि अब पूरा मेकअप करना पड़ेगा जिसमें काफी वक्त लगता है आग आपको भी बाहर जाने का मन करता है और फिर मेकअप के नाम से ही थकान होने लगती है तो मेकअप से कंजूसी कर लेनी चाहिए जी हैं ये भी स्टाइल और फैशन की एक अलग ट्रिक है जब भी आपको जल्दी हो और आपके पास मेकअप करने का टाइम ना हो तो बिलकुल हलका सा मेकअप करें लाइट मेकअप भी आपके लुक को प्राकृतिक खूबसूरती देता है जैसे काजल की जगह सिर्फ आईलाइनर लगाएं और मस्करे से आंखों और पलकों का हायलाइट करें तो साथ ही लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक या लिप बॉम लगा लें मेकअप भी जल्दी हो जाएगा आपका टाअम भी बचेगा और आपको ये एक नया लुक भी देगा।

शॉपिंग में स्कॉर्फ को भी करें शामिल

प्लेन टी शर्ट और शॉर्ट जींस के साथ एक प्रिंटेड स्टाइलिश स्कॉर्फ भी काफी कूल लगता है तो आप अपने कपड़ों की शॉपिंग में स्टाइलिश स्कॉर्फ को भी शामिल कर सकते हैं।

हाई हील्स

हाई हील्स हर किसी की पर्सनैलिटी में चार चांद लगाती है तो आप अपनी शॉपिंग में हाई हील्स कैरी जरूर करें।

रिस्ट वॉच देगी आपको एक फॉर्मल लुक

अपने कपड़ों और हैंड बैग, मेकअप के साथ ही आप अपनी कलाई पर घड़ी जरूर पहनें ये भी आपको एक फॉर्मल लुक देती है।

पुरानी ड्रेस पर पहने नया ब्रेसलेट या पैंडेंट

फैशन के साथ एक्सपेरीमेंट्स करने के लिए आपको जरूरी नही की हमेशा ही कुछ नया खरीदें पुरानी टी शर्ट या पुरानी टॉप के साथ भी आप नए ब्रेसलेट या नए पेंडेंट पहन सकते हैं और इसमें आप काफी कूल लगेंगें।

अच्छा दिखने के लिए लड़कों के नही बलकी लड़कियों के नज़रिए से देखें

अक्सर महिलाएं लड़कों के नज़रिए से मेकअप करती हैं और फैशनेबल दिखने की कोशिश करती हैं लेकिन अगर आपको वाकय में स्मार्ट और स्टाइलिश दिखना है तो लड़कियों को देखकर फैशन करें।

 

Show More

Related Articles

Back to top button