Hindi

इतनी हॉट है ‘शोले’ के सुरमा भोपाली की बेटी, फोटो देख के उड़ जायेंगे होश

आपने शोले फिल्म तो देखी ही होगी, अगर नही देखी तो इसके बारे में सुना जरुर होगा और अगर सुना भी नही तो एक बार जरुर देखें, इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे कामयाब फिल्म शोले को देखना सबके लिए जरुरी है.

इस फिल्म के सभी कैरक्टर सभी को याद है इन्ही कैरक्टर में एक कैरक्टर था सुरमा भोपाली का शोले फिल्म के सुरमा भोपाली का  किरदार निभाया था जगदीप जाफरी ने.

जी हाँ जगदीप जाफ़री ने करीब 400 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है, आपको बता दें की जगदीप जाफ़री के बेटे का नाम तो आपने सुना ही होगा और वो नाम है जावेद जाफ़री और नावेद जाफ़री

इसके अलावा जावेद जाफ़री की बहन और जगदीप जाफ़री की बेटी मुस्कान जाफ़री है

जावेद जाफ़री और मुस्कान में उम्र का बहुत अंतर है

आपको बता दे की मुस्कान जाफ़री बहुत जल्द ही फिल्मो में  एंट्री लेने वाली है वो भी आमिर खान के बेटे के साथ.

कुछ समय पहले बांद्रा के ऑडिटोरियम में कौसर ठाकोर पद्मसी के प्ले ‘Courage And Her Children’ हुआ था। इस दौरान बॉलीवुड के वेटरन कॉमेडियन जगदीप जाफरी की बेटी मुस्कान जाफरी ने परफॉर्म किया था

ये इनका स्टेज डेब्यू था इनके साथ इस प्ले में आमिर खान के बेटे जुनैद भी शामिल हुए थे मुस्कान  बहुत अच्छी सिंगर भी है.

Show More

Related Articles

Back to top button