Hindi

बिगबॉस 11 :आवाम की फेवरेट अर्शी खान एक बार फिर से लेंगी घर में एंट्री

बिगबॉस 11  की सबसे ज़्यदा सुर्खिया  बटोरने वाली अर्शी खान को अगर एक  बार फिरसे  घर में आने का मौका दिया जाए  तो गलत नहीं होगा। कुछ दिन पहले   कम  वोट के कारण उन्हें  घर से बे घर होना पड़ा । लेकिन आवाम  उन्हें  एक बार फिर से  घर में देखना चाहती  है। जी हां  आपको बता  दें  उनको लेकर एक ऐसी  ख़बर  आयी है जिस्से  सुनकर उनके फैन तो काफी  खुस होंगे लेकिन जब घर में मौजूद हिना खाना ,शिल्पा शिंदे और बाकि ३ कंटेस्टेंट को पता चलेगा  तो उनकी नींद उड़ जाएगी। 

दरअसल सोशल मीडिया द्वारा ये बात सामने आई है की अर्शी एक बार फिर से  घर में नज़र आयेंगी जी हां एक ट्ववीट ने इस बात का खुलासा किया है, इस ट्वीट  को देखने के बात कई सारे रिएक्शन  आ रहे और ऐसा भी कहा जा रहा है की अर्शी खान एक गेस्ट के तौर पर घरवालों के साथ टास्क करते हुए नज़र आ सकती हैं।  

खबरों की माने तो अर्शी खान लोनावला पहुंच  चुकी है । और फिनाले को अभी कुछ दिन और बचे है।,जिस्से  ये बात का दवा किया  जा रहा है की फिनाले से पहले बिगबॉस की टीम  अर्शी को घर में भेज कर एक बार फिर से हंगामा करवाना चाहती है .वैसे  इस ख़बर में  अगर जरा  भी सच्चाई   है तो अर्शी इस घर में भले  ही गेस्ट के तौर पे  नज़र आएंगी लेकिन एंट्री जरूर लेंगी। अब देखना ये दिलचाब  रहे गा  की इस बार अर्शी किसे खिलाएगी जिल्लत के लड्डू। 
अब घर में एक बार फिर से अर्शी और शिल्पा शिंदे की नोक झोक काफी इंट्रेस्टिंग  देखने मिलेगी। और इस बार अर्शी खान को उनकी  आवाम कितना पसंद करेंगी ये देखना काफी दिलचाब रहेगा।  बिगबॉस में अब कुछ ही दिन बाचे है जहा शिल्पा शिंदे ,हिना खान ,विकास गुप्ता की टॉप 3  में आने की खबर आ रही है।
Show More

Related Articles

Back to top button