Hindi

 आखिर क्यों दिखाई जाती है सूर्यवंशम टीवी पर  बार बार,  वजह जानिए

अगर आप टीवी देखते होंगे या फिर अगर टीवी नही भी देखते होंगे तब भी आपने एक फिल्म के बारे में जरुर सुना होगा और वो फिल्म है सूर्यवंशम.जी हाँ सूर्यवंशम फिल्म ने एक रिकॉर्ड बनाया और  रिकॉर्ड है टीवी पर सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाले फिल्म का. आज तक पूरी दुनिया में इतनी ज्यादा बार कोई भी फिल्म प्रसरति नही हुई

इस फिल्म के सभी किरदार लोगों को जुबान पर याद है चाहे हीरा ठाकुर हो या भानु प्रताप सिंह. ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन डबल रोल में दिखे थे. उन्होंने इसमें भानू प्रताप सिंह और हीरा सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में एक्ट्रेस सौंदर्या रघु और जयासुधा ने अहम किरदार निभाया. अमिताभ की इन दोनों हीरोइनों जयासुधा और सौंदर्या के डॉयलाग रेखा ने डब किए थे

हाल ही में इस फिल्म ने 19 साल पुरे कर दिए इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया

https://twitter.com/Swetaprasad19/status/998246532469014530

https://twitter.com/pramodrawte/status/998510758215352320

इसके अलवा इस फिल्म में अनुपम खेर ने भी अहम रोल निभाया था उन्होंने भी इस मौके पर ट्वीट किया उन्हें भी ट्रोलिंग का समाना करना पड़ा

https://twitter.com/AnupamPKher/status/998595601867698178

बार -बार फिल्म दिखाने की जो वजह सामने आ रही है उसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म 21 मई 1999 में रिलीज़ हुई थी और उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था, मतलब फिल्म और चैनल दोनों सेम ईयर में ही आए थे,

ऐसे में सोनी मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली शर्मा बताती हैं कि चैनल ने इस फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं. इसी वजह से यह फिल्म बार-बार दिखाई जाती है, चैनल सैट मैक्स अब सोनी मैक्स में बदल चुका है

 अब इस दुनिया में नहीं है फिल्म की लीड एक्ट्रेस
फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या रघु अब इस दुनिया में नहीं हैं. 17 अप्रैल, 2004 को बैंगलुरु के पास एक प्लेन क्रैश हादसे में सौंदर्या की मौत हो गई थी. सौंदर्या ने 1992 में फिल्म ‘गंधरवा’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम को मिलाकर 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. सौंदर्या को 6 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके थे. हालांकि साउथ में एक्टिव रहीं सौंदर्या की ‘सूर्यवंशम’ पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी

Show More

Related Articles

Back to top button