Hindi

अमिताभ की बेटी श्वेता नें करण जौहर के बारे में किया हैरान कर देने वाला खुलासा, कहा करण यंगस्टर्स के साथ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी फिल्मों और विज्ञापनों की दृष्टि में कितने एक्टिव हैं इस बात से आप सब भी वाकिफ हैं अमिताभ के बेटे अभिषेक और बहु ऐश्वर्या के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन हमेशा ही अपने पापा और फैमिली के साथ अवार्ड शो या बॉलीवुड पार्टी क हिस्सा बनी दिखाई देने वाली अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा के बारे में शायद आप ज्यादा कुछ नही जानते होंगे श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं तो वहीं श्वेता अखबारों में अपने कॉलम लिखने के लिए जानी जाती हैं वैसे आपको बता दें की हालही में श्वेता नंदा नें फिल्मेकर करण जौहर को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके चलते श्वेता मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं।दरअसल बेहद कम लोग यह बात जानते हैं की करण जौहर और श्वेता बच्चन बेहद अच्छे दोस्त हैं श्वेता अक्सर ही करण के साथ टाइम स्पेंड करती नज़र आती हैं हालही में श्वेता बच्चन और नेहा धूपिया और करण जौहर के साथ नज़र आईं वोग केबीएफएफ नेहा के शो में श्वेता नें नेहा से करण जौहर के बारे में बात करते हुए  करण का सीक्रेट बताया श्वेता नें बताया की करण जौहर को यंगस्टर्स के साथ ही पार्टी करना अच्छा लगता है।इसी लिए वो हमेशा यंग टैंलेंट को लॉंच करते हैं और उन्हें बॉलीवुड में प्लैटफॉर्म देते हैं इतना ही नही श्वेता नें कहा की इसी लिए करण को हर कहीं पार्टी करना अच्छा नही लगता उन्हें नए यंगस्टर्स के साथ ही पूरा माहौल कूल लगता हैं और आसानी से करण उनके साथ एडजस्ट कर लेते हैं श्वेता का इतना कहना था की नेहा और करण दोनों हंस पड़े।
वैसे बता दें की करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म धड़क के साथ के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद के भाई ईशान खट्टर को लॉंच कर रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button