Hindi

अभिनंदन की वापसी से बॉलीवुड में खुशी की लहर, सितारों ने दिए ऐसे रिएक्शन

भारतीय विंग कमांडकर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के कब्जे से शुक्रवार रात सुरक्षित भारत लौट आए हैं. पूरे देश में खूशी की लहर से है. सभी उनका स्वागात कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी उनके वापस आने पर अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर अनिल कपूर से लेकर सिंगर ए.आर. रहमान तक सभी ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किए.

 

 

अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा- भारत अपने बहादुर के मातृभूमि वापस लौटने पर स्वागत करने के लिए एकजुट हुआ. अभिनंदन पर हमें गर्व है. साथ ही हमारे चेहरे पर मुस्कान भी है. #WelcomeHomeAbhinandan!. वहीं सिंगर ए आर रहमान ने लिखा- वेलकम होम अभिनंदन. साथ ही उन्होंने शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ के परिवार के लिए दुआएं मांगी.

 

https://twitter.com/arrahman/status/1101587362981638144

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1101526976790257664

https://twitter.com/RanveerOfficial/status/1101466207276785664

https://www.instagram.com/p/BueStFTAPHD/?utm_source=ig_embed

 

Show More

Related Articles

Back to top button