Hindi

अपनी औलाद को खोने का दर्द सह चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे

कहते हैं अच्छे और बुरे दौर से हर किसी को गुजरना ही पड़ता है फिर चाहे वो कोई आम इंसान हो या बड़े से बड़े फिल्मी सितारे किसी मां बाप के लिए उनके बच्चे ही उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तौफा होते हैं औलाद की खुशी से ज्यादा बड़ी कोई और खुशी नही होती और औलाद को खोने के गम से भी ज्यादा दर्दनाक कोई तकलीफ नही होती। इसी कड़ी में हम आज बॉलीवुड के ऐसे सितारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी औलाद को खोने के दर्दनाक दौर से गुज़रना पड़ा आमिर खान. से लेकर शिल्पा शेट्टी, गोविंदा,काजोल जैसे सितारों  को भी किसी भी आम इंसान की तरह ही अपनी औलाद को खोने का गहरा सदमा झेलना पड़ा।

आमिर खान- किरण राव

आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद के बारे में तो आप जानते ही हैं। आजाद का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था लेकिन आपको बता दें की आजाद से पहले आमिर की पत्नी किरण राव एक बार पहले ही गर्भ धारण कर चुकी हैं। लेकिन किसी खास वजह से किरण का मिसकैरेज हो गया और इस दुनिया में आने से पहले ही उन्होनें अपने बच्चे को खो दिया।

अजय देवगन-काजोल

काजोल और अजय देवगन के बच्चे युग और न्यासा के बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन शायद आपको ये बात नही मालूम होगी की अजय देवगन और काजोल के बच्चे युग और न्यासा के अलावा काजोल और अजय देवगन की एक और औलाद होती जी हां न्यासा के जन्म से पहले काजोल का एप्टोपिक गर्भधारण की वजह से गर्भपात हो गया था। जिसकी वजह से काजोल और अजय को एक गहरे संताप से गुजरना पड़ा।

गोविंदा

गोविंदा नें अपनी पहली औलाद अपनी 6 महीने की बेटी भी खोई थी बेटी को खोने के दर्द से गोविंदा कई सालों तक आहात रहे।

शिल्पा शेट्टी -राज कुंद्रा

बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत फिगर का ताज अपने नाम करने वाली शिल्पा शेट्टी भी मिसकैरेज के दर्द से गुज़र चुकी हैं शिल्पा और राज का एक बेटा है विवान

प्रकाश राज नें अपने 5 साल के बेटे को खोया था

शाउथ फिल्मों और बॉलीवुड के दमदार विलेन प्रकाश राज के 5 साल के बेटे की मौत पतंग उड़ाने के दौरान टेबल से गिरने की वजह से हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button