Hindi

आ गया ज़ीरो का ट्रेलर, शाहरुख खान के कैरियर की सबसे मुश्किल फिल्म, क्रिसमस वीक में रिलीज होगी

आनंद एल राय के निर्देशन और शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। किंग खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर्स सामने आए थे। शाहरुख ने जैसे ही ट्विटर पर अपनी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज किया देखते ही देखते ये ट्विटर पर ट्रेड करने लगा। ट्रेलर का ये डायलॉग सबसे दमदार है। ‘हम किसी के बराबर हो सके ये सपना भगवान ने हमसे छीन लिया इसके बदले हमने भगवान से पूरे हिंदुस्तान का सपना छीन लिया। ‘

 

जीरो में बउआ सिंह की करामात दि‍खती है. फिल्म का नाम भले जीरो हो, लेकिन ये जीरो कहीं भी लगा दीजिए तो सुंदर दिखाई देता है. कटरीना कैफ अलग अंदाज में नजर आती हैं. अनुष्का शर्मा का अवतार पूरी तरह अलहदा है. फिल्म में बउआ सिंह यानी शाहरुख अलग-अलग विधाएं प्रस्तुत करते दिखेंगे. इसमें आपको हंसी भी जाएगी. इमोशन्स भी होंगे. साथ ही ये आपको सोचने पर भी मजबूर करेगी. 3.13 मिनट का ये ट्रेलर काफी खास है. जब भी ये क्रिसमस वीक में रिलीज होगी, तो सैंटा की तरफ से बेहतरीन फील देगी, सैंटा हैं निर्देशक आनंद एल राय. उन्होंने इस ट्रेलर में वो सब कुछ दिखाया है, जो दर्शकों को थिएटर तक ले जाने पर मजबूर करेगा. ये ट्रेलर हर एक उम्र के इंसान के लिए है.

बता दें कि फिल्म में डायरेक्टर आनंद एल. राय पहले ही हिंट दे चुके हैं कि फिल्म का नायक अपने जीवन में अधूरा है और वह अपने इस अधूरेपन से दूसरे को पूरा करने की कोशिश करता है. इसी दौरान वह अपने छोटे से शहर मेरठ से न्यूयॉर्क तक की यात्रा करता है. जीरो का ये बौना किरदार मेरठ के मध्यम वर्गीय परिवार से है, जिसके पास एसी घर, कार या अन्य सुख सुविधाएं नहीं हैं. वह अपने को जीरो से शुरू करता है. अपनी कमजोरी को ताकत बनाता है.

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button