Hindi

2018 की 2 सबसे महंगी फिल्में हीरो, बउआ सिंह और ‘फिरंगी’ कुछ यूं मिले !

इस साल के अंत से पहले कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें शाहरुख खान की जीरो और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी शामिल हैं. तकरीबन 250 करोड़ रुपये के बजट से बन रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और 200 करोड़ रुपये के बजट से बन रही जीरो, दोनों ही अपने आप में बड़ी फिल्में हैं. हालांकि इन दोनों ही फिल्मों से एक दूसरे को कोई खतरा नहीं हैं.

https://www.instagram.com/p/Bpm_iHggxet/?taken-by=iamsrk

ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में काफी फर्क है. आमिर-अमिताभ की ठग्स जहां 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है वहीं शाहरुख-कटरीना की जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी. 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है और इस दिन फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज हो सकता है. हालांकि ट्रेलर की रिलीज से पहले एक सुपरस्टार से दूसरे सुपरस्टार से मुलाकात की.

https://www.instagram.com/p/Bpn3IpFAoLh/?taken-by=iamsrk

शाहरुख खान ने बुधवार को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा- Hug from the Thug….!! Beat that! आमिर शाहरुख की ये तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई. फैन्स के लिए दो सुपरस्टार्स को एक साथ देखना अच्छा अनुभव होता है.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1045198180437176320

आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में फिरंगी मल्लाह का किरदार निभाते नजर आएंगे

Show More

Related Articles

Back to top button