Zero box office collection: 5 दिन बाद भी 100 Cr से दूर है शाहरुख खान की फिल्म
Zero box office collection Day 5 शाहरुख खान की फिल्म जीरो के लिए बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाना आसान नहीं हो रहा है. उम्मीद की जा रही थी कि क्रिसमस किंग खान को कमाई के मामले में शानदार तोहफा दे सकती है. लेकिन फिल्म ने मंगलवार को 12.75 करोड़ की कमाई की है. पांचवें दिन को मिलाकर फिल्म ने कुल कमाई 81. 32 करोड़ की है.
#Zero witnessed growth on Day 5 [#Christmas]… Day 6 [Wed] and Day 7 [Thu] biz crucial… Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr, Sun 20.71 cr, Mon 9.50 cr, Tue 12.75 cr. Total: ₹ 81.32 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भारतीय बाजार में अब तक फिल्म जीरो के ऑफिशियल आंकड़े जारी कर दिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 20.14 करोड़, दूसरे दिन 18.22 करोड़, तीसरे दिन यानी रविवार को महज 20.71 करोड़ की कमाई की. सोमवार यानी चौथे दिन के अनुमानित आंकड़े 10 करोड़ के आस पास रहे. मंगलवार को फिल्म ने 12.75 की कमाई का आंकड़ा छुआ है.
इस तरह भारत में अब तक आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ने महज 81.32 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म अभी तक 100 करोड़ के आंकड़े को छू नहीं पाई है. जीरो साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इसमें शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, जीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया जैसे सितारों ने काम किया है.