Hindi

Zero Box Office Collection Day 4: जाने शाहरुख की फिल्म ज़ीरो ने चौथे दिन कितनी की कमाई

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. आनंद एल. रॉय निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख को एक बौने शख्स के रूप में देखने के बाद से ही दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.

फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म ने 4 दिनों में 64.10 करोड़ रुपये के कमाई कर ली है। हालांकि रविवार से सोमवार की कमाई की तुलना करें तो इसमें करीब 50 पर्सेंट की गिरावट आई है.

वहीं, फिल्म की दुनिया भर में कमाई की बात करें तो इसने महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ यह साल 2018 में वर्ल्ड बेस्ट ओपनर फिल्मों के लिस्ट में छठे पायदान पर पहुंच चुकी है.


बात की जाए कहानी की तो, फिल्म का किरदार बौआ सिंह के इर्द-गिर्द घूमता है। बौआ सिंह सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित लड़की का रोल निभा रहीं अनुष्का के किरदार से रोमांस करता है और फिर वह फिल्म में पॉप्युलर ऐक्ट्रेस का किरदार निभा रहीं कटरीना से इश्क कर बैठता है।

Show More

Related Articles

Back to top button